RSS सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे Jaipur, 5 दिन रहेगा प्रवास, जानें कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1544585

RSS सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे Jaipur, 5 दिन रहेगा प्रवास, जानें कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर बुधवार रात राजस्थान के जयपुर पहुंचे. भागवत 29 जनवरी तक जयपुर में ही रहेंगे. भागवत जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे और पूरी सुरक्षा के बीच संघ कार्यालय पहुंचे.

RSS सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंचे Jaipur, 5 दिन रहेगा प्रवास, जानें कार्यक्रम

Jaipur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर बुधवार रात जयपुर पहुंचे. भागवत 29 जनवरी तक जयपुर में ही रहेंगे. भागवत जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे और पूरी सुरक्षा के बीच संघ कार्यालय पहुंचे.

आर एस एस के संघचालक डॉ. मोहन राव भागवत बुधवार रात 8:30 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने भागवत की आगमन की. स्टेशन के बाहर निकलने के बाद भागवत कार से रवाना हुए.

यह भी पढे़ं- घरों की साफ-चमकदार फर्श बन रही बर्बादी की वजह! कंगाल होने से पहले हो जाएं सतर्क

भागवत 26 जनवरी को केशव विद्यापीठ जामड़ोली में विद्यालय के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ध्वजा फहराएंगे. इसी दिन दोपहर में संघ प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. हरमाड़ा में संत रविदास आश्रम के भावनाथ जी महाराज से भागवत मुलाकात करेंगे. इसी तरह मानसरोवर में संघ से जुड़े परिवार में भी जाने का कार्यक्रम है. 

27 जनवरी को वे जयपुर प्रांत के विभाग स्तर के संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसी प्रकार 28 व 29 जनवरी को भी संघ के विभिन्न स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे. बैठकों में समाज सशक्तिकरण की दिशा में चलने वाली गतिविधियों यथा कुटुम्ब प्रबोधन, ग्राम विकास, गोसेवा, सामाजिक समरसता और पर्यावरण पर भी मंथन होगा.

भागवत का नियमित प्रवास
सरसंघचालक का यह नियमित प्रवास है, जो दो वर्ष में एक बार प्रत्येक प्रांत में होता है. पिछले वर्ष चित्तौड़ प्रांत के उदयपुर में सरसंघचालक का प्रवास हुआ था. देशभर में संघ के 45 प्रांत हैं, इसी प्रकार राजस्थान क्षेत्र में जयपुर, चित्तौड़ और जोधपुर प्रांत है. प्रवास के क्रम में प्रांत को वर्ष में एक बार सरसंघचालक और दूसरी बार सरकार्यवाह का प्रवास मिलता है. इस दौरान समाज सशक्तिकरण की दिशा में चल रहे विभिन्न कार्यों पर चर्चा होती है.

 

Trending news