RSMSSB Lab Assistant Result 2022: बड़ी खुशखबरी, राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती का रिजल्ट किया गया जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372715

RSMSSB Lab Assistant Result 2022: बड़ी खुशखबरी, राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती का रिजल्ट किया गया जारी

RSMSSB Lab Assistant Result 2022 Declared: राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 

 

फाइल फोटो.

Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Science Stream Result 2022 Declared: रीट 2022 का परिणाम का जहां एक ओर इंजतार चल रहा है वहीं दूसरी ओर राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने (RSMSSB) राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित (RSMSSB Lab Assistant Result 2022) कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी उनके लिए ये बड़ी खबर है.  रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.  यह रिजल्ट राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जारी किया है. 
खास बात यह है कि ये नतीजे सिर्फ साइंस स्ट्रीम के लिए घोषित हुए हैं. मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ आप आधिकारिक वेबसाइट से ही चेक कर सकते हैं. 

इतने पदों पर होगी भर्ती
आरएसएमएसएसबी लैब असिस्टेंट साइंस विषय की परीक्षा बीते 30 जून 2022 को हुई थी. जिसके तहत लैब असिस्टेंट साइंस, ज्योग्राफी और होमसाइंस के कुल 1019 पदों पर भर्ती होनी है. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आ गया है, उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है. हालांकि दस्तावेजों के सत्यापन की कोई आधिकारिक डेट नहीं है. सूत्रों कि मानें तो जल्द ही इसकी डेट भी आ जाएगी. 

जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर
होमपेज पर उस कॉलम को तलाशें जहां लिखा हो Results. फिर इसमें क्लिक करें
जब नया पेज खुले उस पर Lab Assistant Result खोजें
फिर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा
यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें 

ये भी पढ़ें- Top IT Companies: दिवाली से पहले भरिए इन आईटी कंपनियों के साथ उड़ान, इतने हजार फ्रेशर्स की जल्द होगी भर्ती

 

Trending news