Reet recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BSTC और B.ED के छात्रों का बड़ा स्टेप, रीट के सिलेबस पर किया फोकस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1555041

Reet recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद BSTC और B.ED के छात्रों का बड़ा स्टेप, रीट के सिलेबस पर किया फोकस

Reet recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अब  BSTC और B.ED के अभ्यर्थी बड़ी तैयारी में जुट चुके हैं,  BSTC और B.ED के छात्रों ने बताया कि इन दिनों वो रीट के सिलेबस को रिकवर कर रहे हैं. रीट सिबेबस से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़िए..

 

फाइल फोटो,

Reet recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट ने  BSTC और B.ED के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है, राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने फरमान में साफ तौर पर कहा है कि  BSTC और B.ED के अंतिम वर्ष के छात्र रीट की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. राजस्थान के  BSTC और B.ED के उम्मीदवारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन दिनों हम सब कैंडीडेट्स रीट के सिलेबस को कवर करने में लगे हुए हैं, 

ये उम्मीदवार अब जितना जल्दी रीट की मुख्य परीक्षा का सिलेबस कवर कर लेंगे उनके लिए उतना ही आसान होगा. क्योंकि पहले अधिकांश छात्र रीट की 2023 में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने न होने के संदेह में थे, अब इनका ये संदेह समाप्त हो चुका है. राजस्थान हाईकोर्ट का रीट भर्ती 2022 पर आए निर्णय के बाद ये उम्मीदवार काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

आपको बता दें कि  BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष के छात्र REET की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरी तैयारी में जुट चुके हैं,  आपको बता दें कि बाड़मेर पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष नरपतराज मूढ़ ने इस मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा था.आपको बता दें कि बाड़मेर भाजपा के युवा नेता, नरपतराज मूढ़ ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों को अध्यापक भर्ती मुख्य परीक्षा में शामिल करने की मांग भी की थी.

सबसे खास बात यह है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट, 2022 पास कर चुके बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में इनके आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद से यह पूरा मामला राजस्थान के  BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष के उम्मीदवारों के पक्ष में है. 

ये भी पढ़ें- Government Job: राजस्थान में हजारों पदों पर आई शिक्षकों की बंपर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

 

 

Trending news