Churu News: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कलेक्टर के आदेशों की खुली चुनौती दे रहा है. हाल ही में कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए थे, लेकिन ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने इन आदेशों की अवहेलना करते हुए छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना जारी रखा है. यह स्कूल प्रशासन की लापरवाही और कलेक्टर के आदेशों के प्रति असम्मान को दर्शाता है.
सरदारशहर में कलेक्टर के आदेशों के छुट्टी के आदेश के बावजूद संचालित कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल की खबर को कल जी राजस्थान ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दिनभर स्कूलों में पहुंचकर स्कूल संचालकों को पाबंद किया गया. वहीं आज शहर के लगभग सभी निजी विद्यालय संचालकों ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर रखी है. लेकिन शहर का ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल अभी भी कलेक्टर और सरकार के आदेशों को खुली चुनौती दे रहा है.
कड़कड़ाती सर्दी के बीच जहां एक और जिला कलेक्टर द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए थे. वहीं शहर का ऑक्सफोर्ड स्कूल कलेक्टर आदेशों को खुली चुनौती देते हुए छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल में बुला रहा है और उन बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जिला कलेक्टर के आदेशों में यह सख्त लिखा गया था कि अगर इन आदेशों की पालना नहीं होती है तो उक्त स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते इस प्रकार के स्कूल संचालकों के हौसले बुलंद रहते हैं और यह स्कूल संचालक कलेक्टर और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते रहते हैं.
मामले को लेकर जब हमने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक से बात की तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कल भी हमने स्कूलों को चेक किया था और स्कूल संचालकों को पाबंद किया था. आज फिर अगर कोई शिकायत है तो स्कूलों को चेक करके उनको पाबंद किया जाएगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर आदेशों में कार्रवाई की बात होती है तो अधिकारी सिर्फ स्कूल संचालकों को पाबंद करने की बात क्यों करते हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. और जब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक निजी स्कूल संचालक इसी प्रकार से इन आदेशों की खुलेआम दाजिया उड़ाते रहेंगे.