Ram Navami 2024 Wishes इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें राम नवमी की शुभकामनाएं
Advertisement

Ram Navami 2024 Wishes इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें राम नवमी की शुभकामनाएं

Ram Navami 2024 Wishes in Hindi:  इस साल 17 अप्रैल 2024 को हिंदू धर्म में राम नवमी का उत्सव मनाया जा रहा है. पूरे भारत में इस दिन का उत्साह देखने को मिलता है और लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं. 

Ram Navami 2024 Wishes

Ram Navami 2024 Wishes in Hindi:  इस साल 17 अप्रैल 2024 को हिंदू धर्म में राम नवमी का उत्सव मनाया जा रहा है.यह दिन हिंदू कैलेंडर में बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बहुत शुभ माना जाता है.इस दिन घरों और मंदिरों में विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.कुछ लोग इस दिन नए काम की शुरुआत भी करते हैं क्योंकि राम नवमी को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.यह जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था.पूरे भारत में इस दिन का उत्साह देखने को मिलता है और लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं. 

राम नवमी के पावन दिन आप इन खूबसूरत Photos, Quotes, Messages के जरिए भी शुभकामनाएं दे सकते हैं...

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।

राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
राम नवमी की हार्दिक बधाई।

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
राम नवमी की हार्दिक बधाई।

 राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

Happy Ram Navami!

जिनके मन में श्री राम हैं
भाग्य में उसके बैकुंठधाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Trending news