Jaipur News: पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने रावण को विद्वान बताया है. सोमवार को डोटासरा ने एक बार फिर से राठौड़ पर जुबानी हमला बोला. डोटासरा ने राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बौखलाहट में व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur News: भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने रावण को विद्वान बताया है. सोमवार को डोटासरा ने एक बार फिर से राठौड़ पर जुबानी हमला बोला. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ये बौखला गए हैं, ऐसे में ये कब क्या कह दे इन्हें खुद पता ही नहीं रहता है.
दरअसल डोटासरा को बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रावण की संज्ञा दी तो डोटासरा ने भी पलटवार में कहा कि रावण विद्वान तो था ही. डोटासरा ने कहा कि रावण विद्वान ब्राह्मण था. अपनी बात को संभालते हुए डोटासरा ने राठौड़ के बयाने के आधार पर उन्हें ब्राह्मण विरोधी करार दिया.
डोटासरा ने कहा कि राठौड़ कभी जाटों के खिलाफ बोलते हैं, कभी ब्राह्मणों के खिलाफ़ तो कभी ओबीसी की जातियों के खिलाफ़ बोलते हैं. डोटासरा ने राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बौखलाहट में व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की देरी से बढ़ी राजस्थान में बेचैनी, आखिर BJP-Congress में क्या पक रही है खिचड़ी?
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लक्ष्मणगढ़ में परिवर्तन यात्रा की सभा के दौरान पीसीसी चीफ और स्थानीय विधायक गोविन्द डोटासरा पर निशाना साधा. राठौड़ ने डोटासरा की तुलना रावण से कर दी. उन्होंने कहा कि डोटासरा चाहे कितना ही कर लें, लेकिन चुनाव के समय वे किस बिल में घुसेंगे यह पता भी नहीं चलेगा.