Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट
Advertisement

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा, जिसके चलते बादल छाने के साथ बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी यहां एकदम से गर्मी का अहसास होने लगता है, तो दूसरे ही पल बारिश, आंधी-तूफान नजर आने लगता है. 

इसी के चलते शनिवार को राजधानी जयपुर के साथ बहुत से जिलों में तेज गर्मी लोगों को सताने लगी और पारा एक बार फिर 45  डिग्री से ऊपर पहुंच गया. 

यह भी पढ़ेंः Churu Crime:पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसी युवक महिला से करता रहा गंदा काम, अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाये

फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम 
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 22 मई यानी आज से एक बार फिर मौसम बदल जाएगा. उनका कहना है कि आज से राज्य का पारा गिरने की संभावना है. कहा जा रहा है कि सोमवार से प्रदेश में फिर से आंधी, तूफान और बारिश का दौर शुरू होगा, जो इस महीने तक चलने के आसार हैं, जिससे मौसम सुहावना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. 

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश 
इसके अलावा आने वाले हफ्ते में राजधानी जयपुर में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसके अलावा करौली, गंगानगर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, सीकर, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, चूरू, झुंझुनू,  हनुमानगढ़ और जयपुर में बादल गरजने के साथ बिजली गरने की आंशका जताई जा रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ेंः गहलोत बोले- सत्ता में आते ही BJP भूखे भेड़िए जैसी बन जाती है, डोटासरा ने कहा- ये सत्ता के लालची भेड़िए हैं

26 मई तक बारिश और आंधी का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में 26 मई से तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने वाला है, जिसके चलते बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही 22 से 26 मई तक कई जिलों में बारिश भी हो सकती है. 

Trending news