Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी की मार दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं, कुछ शहरों में पारा जमाव बिंदु के पास पहुंच चुका है. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है. माउंट आबू में पारा माइनस में पहुंच गया है, जिसका असर अन्य शहरों में भी देखने मिल रहा है. सुबह और शाम में बिना ऊनी कपड़े पहने बाहर निकलना मानों नामुमकिन सा हो गया है. दिन भार लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग सुबह-शाम चाय की दुकानों के आगे अलाव तापते नजर आते हैं.
-3 डिग्री दर्ज किया गया माउंट आबू का पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो माउंट आबू का पारा -3 डिग्री दर्ज किया गया है. पारा गिरने के साथ ही सर्द हवाओं की मार भी तेज हो गई है. इतना ही नहीं, सुबह और शाम के समय छाने वाले घने कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. जहां पहले सूरज निकलने से पहले सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगती थी, वहीं अब सूरज उगने के बाद भी देरी से घर से निकल रहे हैं.
2 दिन बाद से धीमी पड़ेगी सर्द हवाओं की मार
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शेखावाटी के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, आगामी 24 घंटों में शेखावाटी में शीतलहर चलने तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. न्यूनतम पारा 2 से 6 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 शहरों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. हालांकि, 2 दिन बाद एक बार फिर सर्द हवाओं की मार धीमी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- Baran News : अवैध खनन के चलते बारां की कालीसिंध, पार्वती और परवन नदियों पर संकट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!