Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लुढ़का माउंट आबू का पारा, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546969

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में लुढ़का माउंट आबू का पारा, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में कहा है कि आने वाले 2 हफ्तों के दौरान प्रदेश में बारिश हो सकती है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. पिछले 24 घंटों में कई शहरों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक कम हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में कहा है कि आने वाले 2 हफ्तों के दौरान प्रदेश में बारिश हो सकती है. साथ ही 9 से 15 दिसंबर के बीच राज्य के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री से बीच दर्ज किया जा सकता है. 

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई शहरों के मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे न्यूनतम पारे में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसै में माउंटआबू शहर का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रहा. 

मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. बारिश होने से ठंड और कोहरे का कहर तेज से और बढ़ेगा. साथ ही कई शहरों में न्यूनतम पारा 3 से 5 डिग्री के बीच रह सकता है.  

दिसंबर महीने के पहले प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान  6 से 12 दिसंबर के बीच प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.  दूसरे हफ्ते के दौरान 13 से 19 दिसंबर के बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने आने वाले दो सप्ताह के बीच न्यूनतम पारा में 6 से 7 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई है. वहीं ,अगले 2 से 3 दिन में राज्य में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री गिरावट होने हो सकती है. 9 से 15 दिसंबर के बीच राज्य के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है. 

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई शहरों का न्यूनतम तापमान तेजी से गिर गया है. ऐसे में  सीकर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री से गिरकर 6 डिग्री पहुंच गया है. सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा. चूरू में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा. माउंट आबू में न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री रहा, संगरिया में 7.4 डिग्री और पिलानी में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया. 

वहीं, अजमेर में अधिकतम पारा 27.8 और न्यूनतम पारा 10.9 रहा. भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम 10 डिग्री, अलवर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 9.8 डिग्री और जयपुर में अधिकतम पारा 26.1 और न्यूनतम 12.8 डिग्री दर्ज किया गया. 

Trending news