Rajasthan Weather Update:नए पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन संभागों में आंधी-बारिश का अलर्ट
Advertisement

Rajasthan Weather Update:नए पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन संभागों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 48 घंटे में मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन जोधपुर और बीकानेर में कुछ दिन तेज धूल भरी आंधी चलेगी. ये दक्षिण पश्चिमी हवाएं, 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

Rajasthan Weather Update:नए पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन संभागों में आंधी-बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. जिसकी वजह नया पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव रहेगा.

धूल भरी आंधी चलने की आंशका भी मौसम विभाग ने जतायी है. ये बदलाव मई के आखिरी तक रह सकते हैं और कई इलाकों में बारिश में भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगल 48 घंटे में मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन जोधपुर और बीकानेर में कुछ दिन तेज धूल भरी आंधी चलेगी. ये दक्षिण पश्चिमी हवाएं, 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

नए बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 और 22 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग समेत उत्तरी इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना है. 

23 और 24 मई को भी मौसम में ये ही बदलाव दिखेंगे और कई जगह बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है.

इस बीच सोशल मीडिया पर मौसम विभाग के नाम से एक मैसेज वायरल है. जिसमें भंयकर चक्रवाती तूफान की बात कही जा रही हैं. जो महज एक अफवाह है. दरअसल ये दो साल पुराना मौसम विभाग का अलर्ट है. जिसे आज की तारीख का बताकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया है.

फिर राजस्थान आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, बीकानेर में होगी बड़ी जनसभा

नागौर में सीपी जोशी बना रहें, चुनाव में बीजेपी की जीत का प्लान
 

 

 

Trending news