Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का कहर, माउंट आबू में पारा 1 डिग्री! इन इलाकों में भी लुढ़केगा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2552455

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का कहर, माउंट आबू में पारा 1 डिग्री! इन इलाकों में भी लुढ़केगा तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ने लगी है. ऐसे में ना सिर्फ माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ और शेखावाटी इलाके बल्कि रेगिस्तानी जिलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जानें मौसम का ताजा अपडेट. 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ने लगी है. ऐसे में ना सिर्फ माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ और शेखावाटी इलाके बल्कि रेगिस्तानी जिलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बाड़मेर और जैसलमेर में भी सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. 

अगर सोमवार की बात करें तो बाड़मेर और जैसलमेर जैसे गर्म माने जाने वाले शहरों के न्यूनतम तापमान में 2-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 15 शहर ऐसे हैं, जहां सोमवार का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. 

 
प्रदेश के सिरोही जिले के  माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.  हिमाचल प्रदेश के मनाली की तरह माउंट आबू में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान सोमवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि मनाली का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री पहुंच गया है.  मौसम विभाग के अनुसार,  दिसंबर के तीसरे और चौथे हफ्ते से माउंट आबू का तापमान भी 1 डिग्री पहुंच सकता है. 

माउंट आबू और सिरोही समेत शेखावाटी और प्रदेश के सभी शहरों में सर्दी का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. सीकर, संगरिया, चूरू, जैसलमेर, वनस्थली (टोंक), अलवर,   भीलवाड़ा, डबोक (उदयपुर), चित्तौड़गढ़, अंता बारां, करौली, , गंगानगर, जालोर, पिलानी और बीकानेर जैसे शहरों का पारा भी 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया. 

वहीं, अजमेर और नागौर में भी लगातार तापमान डाउन होता जा रहा है. मौसम विभाग ने 11 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है, जिनमें करौली, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, बारां, बूंदी, गंगानगर, चित्तौड़गढ और झुंझुनूं जिले शामिल हैं.   मौसम विभाग का कहना है कि इस बार राजस्थान में बीते सालों के सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. 

Trending news