Rajasthan Weather Update:राजस्थान के कुछ जिलों में धूप,तो कहीं बारिश का होगा डेरा,विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2195118

Rajasthan Weather Update:राजस्थान के कुछ जिलों में धूप,तो कहीं बारिश का होगा डेरा,विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियों के साथ प्रदेश में मौसम में शुष्क बना हुआ है.लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से राजस्थाम के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Rajasthan weather

Rajasthan Weather Update:राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियों के साथ प्रदेश में मौसम में शुष्क बना हुआ है.लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से राजस्थाम के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार,राजस्थान में जल्द ही प्रदेश के मौसम में एक तगड़ी हलचल होने वाली है.जिसके लिए विभाग ने कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है.प्रदेश के कुछ भागों में बारिश होने के आसार जताए हैं. 

सामान्य से ऊपर दर्ज होने की संभावना
वर्तमान में राजस्थान में जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.मौसम विभाग के अनुसार,आने वाले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.इस दौरान प्रदेश के जोधपुर,बीकाने संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री 'जो सामान्य से ऊपर दर्ज होने की संभावना है

बारिश की गतिविधियां
वहीं शेष भागों में 39-41 डिग्री तापमान दर्ज होने की संभावना है.मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 अप्रैल से पूर्वी हवाओं के प्रभाव होने से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन,बारिश की गतिविधियां होने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,प्रदेश में 11-12 अप्रैल को अधि के बारिश की संभावन कहीं-कहीं देखने को मिल सकती है.विभाग ने प्रदेश के अलग-अलह भागों में अलग-अलग मौसम का अलर्ट जारी किए है.मौसम विभाग ने 13 अप्रैल को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है.पश्चिमी विक्षोभ के वजह से प्रदेश में अधि के साथ बारिश की गतिविधियों की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्त होगी.

2-3 डिग्री बढ़ोतरी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज हुई है.सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.आगामी 72 घंटों में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:Pratapgarh News:मंडी में रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू,चना बेचने से क्यों कतरा रहे किसान

Trending news