Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार सुबह की बात करें तो तापमान -5 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में खुले मैदानों, घरों, होटलों एवं सड़कों पर रात में बाहर खड़ी गाड़ियो पर बर्फ जमी नजर आई.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगर शुक्रवार सुबह की बात करें तो तापमान -5 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में खुले मैदानों, घरों, होटलों एवं सड़कों पर रात में बाहर खड़ी गाड़ियो पर बर्फ जमी नजर आई. कई सारे इलाकों में बर्तनों में रखा पानी भी जम गया. प्रदेश में तेज हवाओं का दौर जारी है, जिससे ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है.
राज्य के माउंटआबू में लगातार तेज ठंड पड़ रही है. ऐसे में सवेरे तक सड़कों पर एक-दो ही लोग नजर आ रहे हैं. धूप निकलने के बाद ठंड में हल्की सी राहत मिलती है. वहीं, शाम होते ही ठंड के तेवर फिर तीखे होने लगते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को फतेहपुर, सीकर में न्यूनतम 0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम पारा बाड़मेर में 26.1 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग की ओर से आने वाले 2 से 3 दिनों में प्रदेश में कुछ जगहों पर शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के सीकर, सिरोही, चूरू, अलवर, झुंझुनं, करौली, कोटा, नागौर जिलों में शीत लहर का कहर रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर में गुरुवार को 23.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं, अजमेर में 23.5 डिग्री, जैसलमेर में 23.5 डिग्री, जोधपुर में 25.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 22.9 में डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 24.5 डिग्री, बाड़मेर में 27.1 डिग्री, सीकर में 21.0 डिग्री, कोटा में 23.4 डिग्री और माउंट आबू में 15.0 डिग्री अधिकतम पारा रहा.