Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय के 18 वें अतंरराष्टीय यूथ फेस्टिवल की तैयारियां तेज, इंग्लैंड, भूटान और नाइजीरिया से आएंगे छात्र
Advertisement

Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय के 18 वें अतंरराष्टीय यूथ फेस्टिवल की तैयारियां तेज, इंग्लैंड, भूटान और नाइजीरिया से आएंगे छात्र

 Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय का 18वां अतंरराष्टीय यूथ फेस्टिवल 5 और 6 अप्रैल को आयोजित होगा. छात्र अधिष्ठाता डॉ नरेश मलिक ने बताया 18 वें यूथ फेस्टिवल में पहली बार देसी नहीं विदेश की भी कई यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

 

 Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय के 18 वें अतंरराष्टीय यूथ फेस्टिवल की तैयारियां तेज, इंग्लैंड, भूटान और नाइजीरिया से आएंगे छात्र

Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय का 18वां अतंरराष्टीय यूथ फेस्टिवल 5 से 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. फेस्टिवल को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के साथ ही इंग्लैंड, भूटान, नाइजीरिया की विभिन्न यूनिवर्सिटी से बात चल रही है,आज या कल में यूनिवर्सिटी से भी सहमति आने की आशा है.

इसी के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बाहर से आए सभी विद्यार्थियों को 7 अप्रैल के दिन जयपुर दर्शन का कार्यक्रम भी रखा गया है, जो अपने आप में एक अनूठा भ्रमण कार्यक्रम होगा. इस भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से देशी और विदेशी छात्र राजस्थान की संस्कृति को करीब से देखेंगे.

घूराजस्थान विश्वविद्यालय में मर पांडाल में कुल 35 गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिसमे मुख्य रूप से मोनो एक्टिंग,डांस, म्यूजिक,नुक्क्ड़ नाटक,रंगोली,डिबेट,मिस्टर मिस घूमर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

यूथ फेस्ट की तरह घूमर में भी ऑन द स्पॉट एंट्री होगी,जिससे विद्यार्थियों को आसानी रहेगी.राजस्थान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में यूथ फेस्टिवल में प्रथम और द्वितीय रही टीमों की भी सीधे एंट्री होगी.मालिक ने बताया बताया नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से आ रहे 18 विद्यार्थीओं ने सहभागिता के लिए स्वीकृति भेजी है.

 राजस्थान विश्वविद्यालय में इसी के साथ राजस्थान,उत्तरप्रदेश, पंजाब हरियाणा और दिल्ली के विद्यार्थी भाग लेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीएसडब्ल्यू ने अलग-अलग कमेटियों का गठन करा है,जिससे कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाया जा सके.आपको बता दें कोविड़19 के बाद इस साल यूथ फेस्टिवल घूमर का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जयपुर में जीतो अहिंसा रन, भारत के 65 नेशनल चैप्टर्स और 16 देशों में दौड़े अहिंसा के पुजारी, सीएम गहलोत ने कहा- मिलजुल कर रहें

 

Trending news