Rajasthan Tourist attraction: इन दिनों वाइल्ड लाइफ पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. क्रिसमस के बाद से लगातार बड़ी संख्या में पर्यटक वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Tourism: वाइल्ड लाइफ पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है. खासकर पिंक सिटी में जयपुर के नाहरगढ़ बायोलाजिक पार्क, लायन सफारी, टाइगर सफारी पर्यटकों से गुलजार हो गया है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देशी विदेशी सैलानी वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठा रहे है. सुबह से ही पर्यटकों से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लायन-टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे. वहीं आमेर के हाथी गांव में भी सैलानियों का सैलाब जबरदस्त है. हाथी गांव में 4 दिन में 3017 सैलानी पहुंचे.
4 दिन में सैलानियों का सैलाब
जगह | 27 जनवरी | 28 जनवरी | 29 जनवरी | 30 जनवरी |
लायन सफारी | 152 | 452 | 501 | 352 |
टाइगर सफारी | 46 | 107 | 171 | 113 |
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल | 801 | 1833 | 3228 | 1978 |
पर्यटन नगरी आमेर भी कोहरे के आगोश में
वहीं, वर्ष 2024 के अंतिम दिन जयपुर में कोहरे का कहर देखने को मिला. पर्यटन नगरी आमेर भी कोहरे के आगोश में नजर आया. आमेर फोर्ट समेत पहाड़िया कोहरे में छिपी हुई दिखी. वहीं, कोहरे के बीच में पर्यटक हाथी सफारी का लुत्फ उठाते हुए दिखे. वहीं देसी विदेशी सैलानी आमेर फोर्ट में विजिट करते हुए सेल्फी व वीडियो में यादों को कैद करते नजर आए.
जानें जयपुर के मौसम का हाल ?
राजधानी जयपुर के चौमू उपखण्ड में दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ हैं. मावठ के बाद लगातार सर्दी का सितम ढहा रही हैं. शीतलहर चलने से सर्दी ने ठिठुरन बढ़ गई हैं. बढ़ती सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाके में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हाईवे की सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन ड्राइवरों को लाइट का प्रयोग करना पड़ा रहा है. इलाके में सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होने के कारण अंधेरा छाया हुआ है. किसानों को सुबह खेत के कामकाज करने के दौरान भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे की आगोश में कई शहर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!