Jaipur News: बस्सी में पानी के खाली टैंकर में अचानक लगी आग, इलाके में अफरातफरी
Bassi News: बस्सी इलाके के बगराना के पास पानी के खाली टैंकर में अचानक आग लग गई और आग से टैंकर का केबिन धूं-धूं कर जल उठा. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
Trending Photos

Bassi News: बस्सी इलाके के बगराना के पास पानी के खाली टैंकर में अचानक आग लग गई. आग से टैंकर का केबिन धूं-धूं कर जल उठा. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. बगराना में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के प्रदर्शन स्थल से करीब 400 मीटर दूर टैंकर में आग लगने की घटना से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई.
साथ ही सूचना पर एसीपी मेघचन्द मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बता दे कि रिंग रोड निर्माण में अधिग्रहित भूमि का किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर डॉ. किरोडीलाल मीणा बगराना में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल से करीब 400 मीटर दूर रिंग रोड निर्माण कार्य मे लगा पानी का एक खाली टैंकर खड़ा था.
आपको बता दें कि अचानक टैंकर में आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में टैंकर का केबिन धूं-धूं कर जल उठा. आग की लपटें देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. उन्होंने सूचना देकर दमकल को मौके पर बुलाया है.
Reporter: Amit Yadav
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
More Stories