विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थानवासियों को मिलीं ये सौगातें, वन नीति 2023 की गई जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1725320

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थानवासियों को मिलीं ये सौगातें, वन नीति 2023 की गई जारी

आज पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस की धूम है. भारत के अलग-अलग राज्यों में इसे मनाया जा रहा है. वहीं, राजस्थान आज सुबह अल्बर्ट हॉल पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान अल्बर्ट हॉल से जवाहर कला केन्द्र और वापस अल्बर्ट हॉल तक मैराथन आयोजित की गई. कार्यक्रम में वन और पर्यावरण से जुड़ी आधा दर्जन नीतियों को भी जारी किया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थानवासियों को मिलीं ये सौगातें, वन नीति 2023 की गई जारी

Jaipur News: आज विश्व पर्यावरण दिवस है. प्रदेशभर में इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज सुबह अल्बर्ट हॉल पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान अल्बर्ट हॉल से जवाहर कला केन्द्र और वापस अल्बर्ट हॉल तक मैराथन आयोजित की गई. कार्यक्रम में वन और पर्यावरण से जुड़ी आधा दर्जन नीतियों को भी जारी किया गया. एक रिपोर्ट-

अल्बर्ट हॉल के मंच से वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की ओर इशारा करते हुए जब यह कह दिया कि शकुंतला जी प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषण आपके उद्योग फैलाते हैं. इसलिए इन्हें नियंत्रित किया जाए. तो कार्यक्रम में मौजूद आमजन और विभागीय अधिकारी जैसे अवाक से नजर आए. जाहिर हो रहा था कि आपसी सियासी तनातनी अभी जारी है. 

यह भी पढ़ें- CP जोशी ने CM अशोक गहलोत को बताया 'छलिया', कहा- केंद्र के पैसों से दिखा रहे जादूगरी

 

हेमाराम चौधरी ने रावत से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी उद्योग की स्थापना से पहले उस उद्योग से होने वाले प्रदूषण के कारकों का निवारण हो सके. हालांकि उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मंच से तो इस बात का जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हेमाराम जी ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं, बल्कि उन्होंने केवल सलाह दी है कि उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मानकों की पालना करनी चाहिए. यह घटनाक्रम देखा गया अल्बर्ट हॉल पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में. 

कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री हेमाराम चौधरी मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने की.

क्या बोलीं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत 
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग, पर्यावरण विभाग और प्रदूषण नियंत्रण मंडल से जुड़ी हुई आधा दर्जन नीतियां भी जारी की गई. दोनों मंत्रियों और ग्रेटर मेयर मुनेश गुर्जर की मौजूदगी में नीतियों को जारी किया गया. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन या किसी खास मौके पर पक्षियों को बचाने के लिए बड़ या पीपल का वृक्ष लगाएं. उन्होंने पेड़ों की बातचीत को लेकर एक कविता सुनाई. कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने का कार्य CM अशोक गहलोत ने किया है. वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि प्लास्टिक का पुन: उपयोग और रीसायकल करना जरूरी है. प्लास्टिक रोकने के लिए आमजन का सहयोग मिलना चाहिए, केवल प्रतिबंध लगाकर इसे नहीं रोका जा सकता.

यह प्रमुख नीतियां की गई जारी
- वन मंत्री हेमाराम चौधरी, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जारी की आधा दर्जन नीतियां
- राजस्थान ई-वेस्ट प्रबंधन नीति की गई लॉन्च
- इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण रहेगा उद्देश्य
- राजस्थान नवीन जलवायु परिवर्तन नीति की गई लॉन्च
- राजस्थान वन नीति 2023 भी की गई लॉन्च, 20 फीसदी वनारोपण का होगा लक्ष्य
- 67 वेटलैंड की अधिसूचनाओं का किया गया अनावरण
- प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण के लिए रिपोर्ट की गई जारी
- प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ब्रोशर का किया गया अनावरण
- 33 जिलों में लगाए गए CAAQMS सेंटर का उद्घाटन
- इससे वायु की गुणवत्ता की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी
- जमवारामगढ़ के थोलाई में इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क का शिलान्यास
- यहां 44 हेक्टेयर में 100 भूखंडों पर वेस्ट मैनेजमेंट के संयंत्र लगेंगे
- बंसियाल खेतड़ी लेपर्ड रिजर्व में सफाई का उद्घाटन

यह भी पढे़ं- हर रोज खाली पेट खाएं बस एक कीवी, डॉक्टर पास नहीं जाना पड़ेगा

 

लोगों को वितरित किए गए पौधे
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद रन फॉर एन्वायर्नमेंट मैराथन को हरी झंडी दिखाई गई. प्रतिभागियों ने अल्बर्ट हॉल से त्रिमूर्ति सर्किल, जेडीए सर्किल, गांधी सर्किल, जवाहर कला केन्द्र तक जाकर वापस अल्बर्ट हॉल तक दौड़ लगाई. प्रतिभागियों को वन विभाग और जेडीए की तरफ से पौधे भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में वन-पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष नवीन महाजन, वन विभाग के हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स मुनीश गर्ग, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर और पर्यावरण विभाग के सचिव पीके उपाध्याय मौजूद रहे. इस दौरान हैकाथॉन के विजेता छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया.

(Reporter- KashiRam Choudhary)

 

Trending news