Rajasthan News : राजस्थान में 10वीं पास वालों के लिए निकली 52000 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2554903

Rajasthan News : राजस्थान में 10वीं पास वालों के लिए निकली 52000 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan News : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 52,452 चतुर्थ श्रेणी पदों (46,931 गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,522 अनुसूचित क्षेत्र) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर किए जा सकते हैं.

Rajasthan News

Rajasthan 4th Class Vacancy 2024 : राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर बड़ी संख्या में नौकरियां आई हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कुल 52,452 रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें से 46,931 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं, जबकि 5,522 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी और 19 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा मोड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित, टैबलेट आधारित या ऑफलाइन (ओएमआर शीट) मोड में आयोजित की जा सकती है.

आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता

भर्ती के लिए आवेदकों की एज 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. शैक्षिक योग्यता के तहत, उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.

परीक्षा की तिथि और समय

चतुर्थ श्रेणी के पदों पर एग्जाम का आयोजन सितंबर 2025 में किया जाएगा. चयन बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक यह परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के मध्य आयोजित की जाएगी.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

भर्ती परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी, जिसमें 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित विषयों के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा का कुल अंक भार 200 अंकों का होगा.

Trending news