Rajasthan Politics: BJP प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व CM अशोक गहलोत को लेकर बयान दिया कि , 'तू इधर-उधर की बात ना कर, तू बता कारवां कहां लुटा?'
Trending Photos
Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर तंज कसा है. डॉ अग्रवाल ने कहा , इधर-उधर की बात ना कर, तू बता कारवां कहां लुटा? उन्होंने कहा अशोक गहलोत को अपनी सरकार गंवाने के कारणों पर मंथन करना चाहिए ना कि अनर्गल बयानबाजी करनी चाहिए.
मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिए बयान पर भी डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने यू टर्न ले लिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज संगठन पर्व को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली.
बैठक के बाद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व CM अशोक गहलोत के मणिपुर को लेकर उठाए सवाल पर कहा,'' अशोक गहलोत पर मैं बोलूं अच्छा नहीं लगता, जनता ऑलरेडी बोल चुकी है. जनता उन्हें बता चुकी है कि उन्होंने कितनी मेहनत की थी, किस प्रतिबद्धता से सरकार चलाई थी.
अशोक गहलोत को यह विचार करना चाहिए उनकी सरकार जनता के निगाहों में असफल क्यों हुई? मैं तो कहूंगा ...तू इधर-उधर की बात ना कर तू बता कि कारवां कहां लुटा, राजस्थान की जनता को बताओ कि तुम क्यों हारे और उस हार से क्या सबक लिया ?''
मंत्रिमंडल फेरबदल पर लिया यू टर्न
डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने नए और पुराने पत्तों को लेकर दिए बयान पर कहा,'' मैंने तो प्रकृति के नियम को लेकर बात कही थी, जिसे बड़ा बयान मान लिया. क्या 50 साल पहले जो राधा मोहन था आज भी वहीं हूं? प्राकृतिक नियम का मैंने हवाला दिया था जिसका राजनीतिक विश्लेषण कर लिया गया.
हां संगठन चुनाव चलने वाली सतत प्रक्रिया है. मदन राठौड़ से पहले क्या कोई अध्यक्ष नहीं था, सतत प्रक्रिया है आज से 5 साल बाद उनके सामने कोई दूसरा अध्यक्ष नहीं होगा? मैं कह रहा है यह हमारी स्थापित प्रक्रिया है. 5-6 साल बाद नए लोगों को जगह देते हैं.''
डॉ अग्रवाल ने कहा मंत्रिमंडल मेरा विषय नहीं है. इस बारे में आपको मुख्यमंत्री से बातचीत करनी चाहिए. इस बारे में मैं क्या बता सकता हूं मुख्यमंत्री से पूछिए. हम मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल की कार्रवाई से संतुष्ट हैं.
मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने को लेकर डॉ राधा मोहन अग्रवाल ने कहा,'' मैं यहां का ऑब्जर्वर भी हूं. चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, उनका नाम चुनाव के पहले घोषित कर दूं यही अध्यक्ष रहेंगे यह कैसे संभव है? उनका मुकाबला बड़े-बड़े लोगों से है. मुझे विश्वास है कि मुकाबला करेंगे जीतेंगे लेकिन मैं घोषणा नहीं कर सकता.''
सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा इससे सफलतम सरकार हो ही नहीं सकती है. एक साल में सरकार ने जो क्रांतिकारी काम किया है राजस्थान के विकास को लेकर कोई नहीं कर सकता. राजस्थान में अपराध को कम करने के लेकर ,भ्रष्टाचार को कम करने के लिए, समाज के सभी वर्गों को सुशासन दिलाने के लिए जो काम किया गया है उसके लिए CM भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव 4 साल बाद आएगा पहले से और अधिक सीटें लेकर आएंगे. हमें 160 से 170 सीटें जीतनी हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इतनी सीटें जीतेंगे.
नव वर्ष की शुभकामनाएं राधा मोहन अग्रवाल ने दी
BJP प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास करेगा ऐसे आशीर्वाद ईश्वर दे रहा है.
10 जनवरी तक सभी जिला अध्यक्ष का होगा चुनाव
डॉ राधा मोहन अग्रवाल ने प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव को लेकर कहा कि संगठन चुनाव अंतिम दौर में आ चुके हैं. मंडल अध्यक्षों के चयन प्रक्रिया चल रही है. हमारी टीम बैठकर संगठन के हित में जो निर्णय है वह ले रही है. 3 जनवरी तक संभावित जिला अध्यक्षों की सूची तैयार कर लेंगे. 10 जनवरी से पहले सभी जिला अध्यक्ष नियुक्त हो जाएं, जिससे प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर सके.