सियासी सरगर्मी के बीच सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1535857

सियासी सरगर्मी के बीच सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

Sachin Pilot Letter to CM Gehlot : राजस्थान में सियासी तनातनी के बीच सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की है. 

सियासी सरगर्मी के बीच सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

Sachin Pilot Letter to CM Gehlot : जनवरी के महीने में राजस्थान में सियासी तपिश बढ़ी हुई है. चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मिल कर शानदार बजट की तैयारी कर रहे हैं तो वहीँ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रदेश दौरे पर है. नागौर से लेकर हनुमानगढ़ और झुंझुनू में सभाएं की है. साथ ही अपनी सरकार को कटघरे में भी खड़ा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अब इसी तनातनी के बीच सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. 

fallback

दरअसल सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिख किसानों की समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की है. पायलट ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर सरसो और अन्य खड़ी फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की सिफारिश की. 

बता दें कि 17 और 18 जनवरी को पायलट किसान सम्मलेन के सिलसिले में हनुमानगढ़ जिले पहुंचे थे. जहां किसानों ने अपनी पीड़ा पायलट से साझा करते हुए बताया कि शीतलहर और पाला पड़ने से सरसो की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसे लेकर पायलट ने सीएम गहलोत को पत्र लिख कर गिरदावरी करवाने का अनुरोध किया है. 

गौरतलब है कि सचिन पायलट प्रदेश भर में किसान सम्मलेन कर रहे हैं. बुधवार को पायलट के साथ तीन मंत्री और आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत का नाम लिए बिना ही तीखा प्रहार किया. पायलट ने कहा,जब बार-बार पर्चा लीक होता है तो हमें दुख होता है. इसके लिए जिम्मेदारी तय कर के कार्यवाही होनी चाहिए. ऐसा संभव नहीं है कि अधिकारी जिम्मेदार नहीं है. अब कहा जा रहा है कि अधिकारी जिम्मेदार नहीं है. पर्चा तिजोरी में बंद होता है फिर वहां से बाहर कैसे पहुंच गया यह तो जादूगरी हो गई.  

ये भी पढ़ें- 

राजस्थान में अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए अशोक गहलोत ने बनाया ये मास्टर प्लान

विदेशियों के साथ लग्जरी लाइफ जीता है राजस्थान के इस उद्द्योगपति का बेटा, अब मिली हजारों करोड़ की संपत्ति

Trending news