राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत रोजाना अपडेट होती है.राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है. इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है.
Trending Photos
Petrol-Diesel Price Rajasthan: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें आज भी 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे रहने के बावजूद घरेलू बाजार पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत रोजाना अपडेट होती है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा जाता है, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं. ऐसे में देश सहित प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं देखी गई. लगभग 101 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. इससे पहले 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें थे. क्रूड ऑयल के सस्ते होने का प्रदेश में कोई असर नहीं है.
राजस्थान में कहा क्या है पेट्रोल- डीजल की कीमतें
तेल कंपनियों ने फ्यूल रेट की कीमतों में किसी तरह ही बढ़ोतरी और कमी नहीं की हैं. ऐसे में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल के लिए 93.72 रुपए ही रही. राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण भाव स्थिर हैं. राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है. इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है. इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए है. इसी तरह कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.
अपने शहर में इस तरह जानें भाव
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत पहुंचे दूदू, निशाना साध केंद्र सरकार से ERCP की कर रहे मांग