Rajasthan News : राजस्थान उप-चुनाव को लेकर BJP-कांग्रेस के सामने क्या है चुनौती? जानें 7 सीटों का पूरा समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2473167

Rajasthan News : राजस्थान उप-चुनाव को लेकर BJP-कांग्रेस के सामने क्या है चुनौती? जानें 7 सीटों का पूरा समीकरण

Rajasthan Politics : हरियाणा में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद, राजस्थान उप-चुनाव को लेकर पार्टी की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं, बीजेपी भी  राजस्थान की जनता का मूड भांपने की कोशिश कर रही है, कि आखिर राजस्थान उ-चुनाव में जनता किसके साथ खड़ी है. तो चलिए जानते हैं, कि चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता का मिजाज क्या हो सकता है?

 

Rajasthan News

Rajasthan News : राजस्थान की जनता का मिजाज एक बार फिर नेताओं के लिए रहस्य बन गया है. यह तय करना मुश्किल हो गया है कि जनता किस पर भरोसा कर रही है, भाजपा पर या कांग्रेस पर. नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर भाजपा को मौका दिया, लेकिन कुछ ही महीनों बाद हुए लोकसभा चुनाव में स्थिति पलट गई. जहां भाजपा सभी 25 सीटों पर जीत का दावा कर रही थी, वहीं जनता ने उसे 14 सीटों पर ही सीमित कर दिया. यह अचानक परिवर्तन कैसे हुआ, यह सवाल नेताओं के लिए अबूझ पहेली बन गया है.

कांग्रेस के लिए यह चुनावी परिणाम संतोषजनक रहे, क्योंकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीतने वाली कांग्रेस ने इस बार 11 सीटों पर जीत हासिल की. 3 सीटों पर गठबंधन के जरिए और 8 सीटों पर अपने दम पर जीत दर्ज की. इस जीत से उत्साहित राजस्थान कांग्रेस के नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुट गए, लेकिन वहां की जनता ने उनके लिए एक अलग ही तस्वीर पेश की. 

हरियाणा में कांग्रेस को लगा झटका

हरियाणा चुनाव के नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के उलट आए, जिससे नेताओं को गहरा झटका लगा. जनता का मिजाज बदलना नेताओं के लिए एक चुनौती है, लेकिन 'राजनीति में स्थायी कुछ नहीं होता,' जैसा कि चर्चिल ने कहा था. आज जो हवा आपके पक्ष में बह रही है, कल वह किसी और दिशा में चल सकती है.

राजस्थान में क्या कहता है जनता का मूड

लोकसभा चुनाव के बाद जोश में आए राजस्थान के कांग्रेस नेता, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से हतोत्साहित हो गए. अब उन्हें आगामी सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की चिंता सता रही है. कांग्रेस के नेताओं को समझ नहीं आ रहा कि जनता का मूड आखिर क्या है. अगर लोग कांग्रेस की नीतियों से खुश नहीं थे, तो उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ क्यों दिया? और अगर भाजपा की नीतियों से खुश हैं, तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को क्यों हराया? अब यह सवाल कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रहा है कि इन सात विधानसभा सीटों पर जनता किसका समर्थन करेगी.

क्यों बढ़ी कांग्रेस की चिंता?

कांग्रेस की चिंता इसलिए भी बढ़ी हुई है क्योंकि उसे चार सीटों को बचाने के साथ-साथ तीन और सीटों पर जीत दर्ज करनी है. रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीटें कांग्रेस के पास हैं, जिन्हें बनाए रखना उनके लिए जरूरी है. इसके अलावा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर जीत हासिल करना भी उनकी प्राथमिकता है. दूसरी ओर, भाजपा के पास खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, क्योंकि इन सात सीटों में से केवल सलूंबर सीट भाजपा के पास थी. ऐसे में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को उपचुनावों को लेकर अधिक चिंता सता रही है.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने राज्यों में चुनाव और 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा है. जिसमें राजस्थान की 7 सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है
राजस्थान

13 नवंबर को उपचुनाव
सलूंबर, चौरासी, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़ सीटों पर चुनाव
23 नवंबर को नतीजे

महाराष्ट्र

एक चरण में चुनाव
20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना

झारखंड

दो चरणों में चुनाव
13 नवंबर को पहला चरण, 20 नवंबर को दूसरा चरण
23 नवंबर को नतीजे

Trending news