Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...राजस्थान में बारिश की वजह से त्राहिमाम! रेलवे स्टेशनों पर भी भरा पानी, ये ट्रेनें हुई प्रभावित कुछ हुई रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2369137

Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...राजस्थान में बारिश की वजह से त्राहिमाम! रेलवे स्टेशनों पर भी भरा पानी, ये ट्रेनें हुई प्रभावित कुछ हुई रद्द

Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...राजस्थान में बारिश की वजह से त्राहिमाम जैसी स्थिति हो गई है. कई रेलवे स्टेशनों पर पानी भर गया है. इस वजह से ट्रेनें हुई प्रभावित हुई हैं वहीं कुछ ट्रेनें रद्द हुई हैं.

symbolic picture

Rajasthan News: प्रदेश में मानसून मेहरबान है, लेकिन रेलवे के जोधपुर मंडल में तेज बारिश ने रेल यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. मंडल के 2 हिस्सों में पानी भर जाने के चलते 2 दर्जन ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. इनमें 8 ट्रेनों का तो संचालन ही निरस्त कर दिया गया है. वहीं 10 से अधिक ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.

तेज बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. इस कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे में आज करीब दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.  दरअसल जोधपुर रेल मण्डल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड में पानी का भराव हो गया है. इसी तरह बिलाडा से पीपाड रोड के बीच भी जल भराव से ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है. इस कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे की 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 3 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

वहीं 10 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 3 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द गई हैं. इनमें ट्रेन संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती आज केरला तक ही चलेगी, आगे साबरमती के लिए रद्द की गई है. 14801 जोधपुर-इंदौर आज सालावास तक ही चलेगी, जो कि इंदौर नहीं जाएगी. वहीं 3 अगस्त को चेन्नई से रवाना हुई ट्रेन संख्या 22663 चेन्नई-जोधपुर बोमादडा तक ही चलेगी, यह ट्रेन जोधपुर नहीं पहुंचेगी.

जोधपुर मंडल में भारी बारिश से 8 ट्रेनें रद्द

- 14821 जोधपुर-साबरमती आज रद्द

- 12462 साबरमती-जोधपुर आज रद्द

- 04846 बिलाडा-जोधपुर आज रद्द

- 04879 बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल आज रद्द

- 04880 मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल कल रहेगी रद्द

- 04881 बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल कल रहेगी रद्द

- 04882 मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल कल रहेगी रद्द

- 04844 बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल कल रहेगी रद्द

 

इसके अलावा उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित कर रहा है. जैसलमेर-काठगोदाम व काठगोदाम-जैसलमेर फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर रूट से चलाई जा रही हैं. इंदौर-जोधपुर ट्रेन अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर से चल रही है. बीकानेर-पुणे, काचीगुड़ा-लालगढ़ और लालगढ़-दादर ट्रेनें मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं. होकर संचालित की जा रही हैं. वहीं जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-अहमदाबाद होकर जबकि कोचुवेली-श्रीगंगानगर ट्रेन मारवाड जं-अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित हो रही है. हालांकि रेलवे प्रशासन ट्रैक को सुचारू करने में जुट गया है और इसे जल्द सुचारू करने की बात कही जा रही है.

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

Trending news