Rajasthan News: अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में छात्रों से तीन गुना फीस वसूलने की तैयारी में शिक्षा विभाग, लिया बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2538651

Rajasthan News: अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में छात्रों से तीन गुना फीस वसूलने की तैयारी में शिक्षा विभाग, लिया बड़ा फैसला

Rajasthan News: शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे आम लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है. विभाग छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने की तैयारी कर रहा है.

Rajasthan News: अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में छात्रों से तीन गुना फीस वसूलने की तैयारी में शिक्षा विभाग, लिया बड़ा फैसला

Rajasthan News: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तर पर आयोजित समान परीक्षाओं के शुल्क में बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है. अब विभाग की ओर से छात्रों से तीन गुना अधिक शुल्क वसूल किया जाएगा. विभाग के इस निर्णय से छात्रों के माता-पिता पर भार बढ़ने वाला है.

शिक्षक संगठनों की ओर से इस फैसले का जमकर विरोध किया जा रहा है.  पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षा जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत आयोजित की जाती थी.  इसकी फीस 6 रुपए प्रति विद्यार्थी ली जाती थी. 

अब नए शुल्क स्ट्रक्चर को लेकर शिक्षा विभाग ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्कूलों से 9वीं से 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी के 20 रुपए परीक्षा फीस  लेने का निर्देश दिया हैं.

इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर शुल्क जमा नहीं किया गया और निजी स्कूल अर्द्धवार्षिक परीक्षा में समान परीक्षा योजना के तहत शामिल नहीं हुआ तो उस स्कूल की मान्यता निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही कार्रवाई के लिए नाम निदेशालय में भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthani Bridal Look: दिखना चाहती हैं परफेक्‍ट राजस्‍थानी ब्राइड, इन टिप्स को करें फोलो, आपके चेहरे नहीं हटेगी दूल्हे की नजर

Trending news