Rajasthan News : साइबर सेल और ब्यावर पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2556373

Rajasthan News : साइबर सेल और ब्यावर पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी को किया गिरफ्तार

Rajasthan News : जिला साइबर सेल और थाना ब्यावर सदर की संयुक्त कार्रवाई में भीलवाड़ा जिले में हत्या के प्रयास के वांछित और इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है, कि पकड़ा गया आरोपी थाना ब्यावर सदर का निवासी है.

Rajasthan News : साइबर सेल और ब्यावर पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी को किया गिरफ्तार

Beawar News : जिला साइबर सेल और थाना ब्यावर सदर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा जिले में वांछित हत्या के प्रयास का इनामी आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफतार आरोपी 22 वर्षीय हमीद काठात पुत्र मोहन काठात निवासी सरकना पुलिस थाना ब्यावर सदर है. आरोपी को टीम ने ब्यावर खास रूपनगर रोड से गिरफतार किया गया है. आरोपी पर भीलवाडा पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था. आरोपी हमीद जिला अजमेर में भी अपहरण व लूट के मामले में है वांछित है. 

गंभीर आरोपों में वांछित लगातार पुलिस से बचता घूम रहा था. जिला साइबर सैल को मुखबिर से सूचना मिली कि भीलवाडा जिले में हत्या के प्रयास के मामले में और  जिला अजमेर में अपहरण व लूट के मामले में वांछित आरोपी हमीद काठात थाना ब्यावर सदर इलाके में ब्यावर खास रूपनगर रोड पर एक जगह छुपा हुआ है. जिस पर पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर रखी है. इस पर थानाधिकारी ब्यावर सदर गंगाराम खावा पुलिस निरीक्षक व जिला साइबर सैल टीम तुरंत मुखबिर के बताये स्थान ब्यावर खास से रूपनगर रोड पर पहुंचे व चारों तरफ से घेर कर आरोपी को पकड़ा. 

आरोपी को थाने लेकर आये व पूछताछ करने पर आरोपी हमीद काठात ने बताया कि वह भीलवाड़ा जिले के थाना प्रतापनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने में साथ था व भीलवाडा पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है व इसी मामले में आरोपी को पकड़वाने वाले को 5 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषण कर रखी है. इसी के साथ जिला अजमेर के थाना रामगंज क्षेत्र से एक व्यापारी का अपहरण कर लूट करने की वारदात में भी हमीद काठात ने शामिल होना बताया है. दोनों जिलों की पुलिस टीमें लगातार काफी समय से आरोपी हमीद की तलाश कर रही थी. आरोपी लगातार अपने छिपने के ठिकानें बदलता रहा. 

आज जिला ब्यावर पुलिस टीम ने यांछित आरोपियों के विरुद्ध अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी हमीद को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसको धारा 170 बीएनएसएस में गिरफतार किया जाकर संबंधित को सूचना दी गई. कार्रवाई टीम में सदर थानाधिकारी गंगाराम खावा, जिला साईबर सैल के कांस्टेबल प्रवीन चौधरी, सुशील टोगस, एसपी कार्यालय से कांस्टेबल अजयसिंह, रायपुर थाने से कांस्टेबल दिनेश ढाका, सदर थाने से कांस्टेबल रामप्रसाद बेडा तथा मुकेश कुमार आदि शामिल रहे.  

Reporter- Dilip Chouhan

Trending news