Rajasthan Live News: भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह पर आज से कार्यक्रम शुरू हो गये हैं. सरकार के एक साल पर हर घर खुशहाली टैगलाइन दी गयी है. राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव-जोधपुर में होगा और युवाओं को 1 लाख सरकारी नियुक्ति और भर्ती की सौगात दी जाएगी. ये ही नहीं 15 हजार 338 युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. भजनलाल सरकार की तरफ से 87 हजार पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी करेगी. राजस्थान से जुड़ी हर खबर जानने के लिए पढ़ते रहें Zee Rajasthan लाइव ब्लॉग
Trending Photos
Rajasthan Live News: भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह पर आज से कार्यक्रम शुरू हो गये हैं. सरकार के एक साल पर हर घर खुशहाली टैगलाइन दी गयी है. राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव-जोधपुर में होगा और युवाओं को 1 लाख सरकारी नियुक्ति और भर्ती की सौगात दी जाएगी. ये ही नहीं 15 हजार 338 युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. भजनलाल सरकार की तरफ से 87 हजार पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी करेगी.
आज से ही राजस्थान की भजनलाल सरकार बिजनेस इनोवेशन प्रोगाम भी शुरु करेगी. 150 स्टार्टअप को 10 करोड़ की फंडिंग दी जाएगी और राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी में आईस्टार्ट के तहत 10 करोड़ की फंडिंग होगी स्टार्टअप फाउंडर और युवाओं की अपस्कलिंग के साथ साथ स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराने के लिए EAP प्रोगाम की शुरूआत भी होगी. राजस्थान से जुड़ी हर खबर जानने के लिए पढ़ते रहें Zee Rajasthan लाइव ब्लॉग