लॉ एंड ऑर्डर के मामले में राजस्थान दूसरे राज्यों से बेहतर- मुख्यमंत्री गहलोत
Advertisement

लॉ एंड ऑर्डर के मामले में राजस्थान दूसरे राज्यों से बेहतर- मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप देखते होंगे कि यूपी में क्या हो रहा है, मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है और राज्यों में क्या हो रहा है. यहां बहुत ही अच्छे ढंग से प्रशासन चल रहा है. पुलिस प्रशासन में यहां सुनवाई हो रही है.

लॉ एंड ऑर्डर के मामले में राजस्थान दूसरे राज्यों से बेहतर- मुख्यमंत्री गहलोत

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर बताया है. स्वतन्त्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि राज्स्थान में लॉ एंड ऑर्डर की बहुत अच्छी स्थिति हमारी है, दूसरे राज्यों के मुकाबले. 

गहलोत ने कहा कि, आप देखते होंगे कि यूपी में क्या हो रहा है, मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है और राज्यों में क्या हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां बहुत ही अच्छे ढंग से प्रशासन चल रहा है. पुलिस प्रशासन में यहां सुनवाई हो रही है, कंपल्सरी एफआईआर कर दी है. हम लोगों ने टाइम बाउंड चालान पेश हो रहे हैं, फांसी की सजाएं हो रही हैं. आजीवन कारावास भी हो रहे हैं. गहलोत ने कहा कि क्राइम तो सब जगह हो सकता है, पर यहां सरकार उससे निपटने में कोई कमी नहीं रख रही है.

Reporter- Shashi Sharma

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे

ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो

Trending news