Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में आज क्या है बदलाव..
Trending Photos
Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के दामों में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ग्राहकों के चेहरे पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शादियों के सीजन में सोने और चांदी खरीदारी का इच्छा रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. लग्न के सीजन में पीली धातू के दाम में एकबार फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है.
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने के साथ-साथ चांदी के के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई. शुक्रवार को सोना 404 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1303 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़त दर्ज की गई. इसके साथ ही गुरुवार को सोना करीब 53200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 63200 रुपए प्रति किलो के स्तर बंद हुई.
फिलहाल लोगों के पास सोना करीब 3000 रुपए प्रति 10 ग्राम, तो चांदी 16800 प्रति किलो से भी सस्ती खरीदने का मौका है, तो वहीं बात की जाए चांदी के रेट की तो आज चांदी के भाव ऊपर चढ़े हुए हैं. आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 63200 रुपए देने होंगे. चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि चांदी का भाव आज बढ़ा हुआ है.
साथ ही इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 404 महंगा होकर 53200 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 402 रुपया महंगा होकर 52968 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 370 रुपया महंगा होकर 48714 रुपए, 18 कैरेट वाला महंगा सोना 303 रुपया महंगा होकर 39886 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपए महंगा होकर 31111 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः