Rajasthan Election 2023: बीजेपी की महिला ब्रिगेड ने सरकार पर बोला हमला, कांग्रेस की गारंटी पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1938654

Rajasthan Election 2023: बीजेपी की महिला ब्रिगेड ने सरकार पर बोला हमला, कांग्रेस की गारंटी पर कसा तंज

Rajasthan Election 2023:  राजस्थान चुनाव में बीजेपी के नेता टिकट वितरण में व्यस्त हैं तो कांग्रेस को घेरने का काम महिला ब्रिगेड में उठाया और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. 

Rajasthan Election 2023: बीजेपी की महिला ब्रिगेड ने सरकार पर बोला हमला, कांग्रेस की गारंटी पर कसा तंज

Rajasthan Election 2023:  राजस्थान चुनाव में बीजेपी के नेता टिकट वितरण में व्यस्त हैं तो कांग्रेस को घेरने का काम महिला ब्रिगेड में उठाया. बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अपूर्वा सिंह, डॉ. निमिषा गौड़ और एकता अग्रवाल ने महिला उत्पीड़न, पेपर लीक और प्रदेश में बढ़ती बिजली की दरों को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

बीजेपी महिला मोर्चा का सरकार पर हमला

बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता में तीनों महिला वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा से महिला सुरक्षा की गारंटी, पेपर लीक ना होेने की गांरटी सहित प्रदेश में मुफ्त बिजली के नाम छलावे को बंद करके बिजली की बढ़ी हुई दरों को कम करने की गारंटी मांगी.

महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अपूर्वा सिंह ने कहा कि मैं खुद एक महिला हूं इसलिए कहते हुए मन उद्वेलित है कि जिस राजस्थान में महिला सम्मान में जौहर हुआ करते थे. जहां महिलाओं के सम्मान के लिए युद्ध लड़े जाते थे उस राजस्थान में आज महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है, महिलाओं को बेचा जाता है, और दुधमुंही बच्चियों के साथ दुष्कर्म करके उनकी हत्या कर दी जाती है.

मुफ्त बिजली के नाम छलावा-  डॉ. अपूर्वा सिंह 

अपूर्वा सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी पर्यटन के लिहाज से राजस्थान आती हैं, लेकिन दुष्कर्म पीड़िताओं से मिलने तक नहीं गई, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा आते हैं, लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं जाते। मुझे कहते हुए पीड़ा होती है कि देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री और कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी खालिस्तान की भेंट चढ़ गई थी.

आज सोनिया गांधी खालिस्तान और आतंकी संगठन हमास की तारीफ कर रही हैं, तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं. डॉ. निमिषा गौड़ ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी आज असुरक्षित है. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 70 लाख युवाओं पर पेपर लीक की ऐसी चोट मारी है जिसके दर्द से अभी तक प्रदेश का युवा कराह रहा है.

सरकार ने रीट आवेदकों से दस हजार करोड़ रूपया वसूल लिया उसका जवाब कौन देगा. रीट का पेपर लीक होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशकर डीपी जारोली ने अपने बयान में यह स्वीकार किया था कि बिना राजनैतिक संरक्षण के शिक्षा संकुल से पेपर लीक होना संभव ही नहीं है.

डॉ. निमिषा गौड़ ने कहा कि रीट पेपर लीक से परेशान होकर युवा आत्महत्या कर लेते हैं और सुसाइड नोट में लिखते हैं कि ‘‘सॉरी पापा मुझे माफ कर देना’’, प्रदेश में ऐसे लाखों युवा आज कांग्रेस सरकार से सवाल कर रहे हैं कि रीट पेपर लीक का गुनाहगार कौन है ? बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश के युवाओं को ठगा गया, विभागीय पोर्टल के अनुसार वर्ष 2019 से 2022 तक प्रदेश में 11 लाख 11 हजार 971 बेरोजगार आशार्थियों को ऑनलाईन रजिस्टेशन के जरिये पंजीकृत किया गया था. इसके बाद जनवरी 2023 तक बेराजगारों का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख पार कर गया, लेकिन सरकार ने किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया.

बेराजगारों का आंकड़ा 18 लाख पार - डॉ. निमिषा गौड़ 

एकता अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार मौजूदा दौर में मृत्युशय्या पर है, मुफ्त बिजली का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार ने बीते पांच सालों में अलग-अलग टैक्स लगाकर नौ बार बिजली की दरों को बढ़ाया. पांच साल पहले प्रदेश में प्रति यूनिट 5 रूपये 55 पैसे की दर थी जिसे बढ़ाकर कांग्रेस ने 11 रूपये 90 पैसे कर दिया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: ज्योति खंडेलवाल ने थामा भाजपा का दामन, किशनपोल में BJP अपने पुराने दिग्गजों को करेगी दरकिनार !

100 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा और गारंटी का दावा इसलिए भी खोखला है, क्योंकि लोगों के हाथों में बढ़े हुए बिजली के बिल थमा दिये गये. इन पांच सालों में सबसे ज्यादा बिजली कटौती की गई गांवों में प्रतिदिन 8-9 घंटे अघोषित बिजली कटौती का दंश प्रदेश की जनता ने झेला है.

कांग्रेस सरकार के मंत्री अशोक चांदना खुद बिजली कटौती के खिलाफ धरने पर बैठे थे यह किसी से छिपा नहीं है. प्रदेश की जनता आगामी 25 नवंबर को इस जनविरोधी कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी.

Trending news