Rajasthan Hindi News: राजस्थान रोडवेज बसों से जुड़ी दो अहम खबरें. बताया जा रहा है कि रोडवेज की 650 नई बसों की खरीद होंगी. उधर DIPR ने बसों पर विज्ञापन का काम दिया तो पता चला कि कई डिपो में तो बसें ही नहीं हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज बसों पर विज्ञापन की तैयारी हुई तो पता चला कि जहां विज्ञापन लगाने है वहां तो बसें भी नहीं है. दरअसल DIPR ने रोडवेज बसों के दोनों साइड और पीछे की तरफ विज्ञापन लगाने के लिए ठेका दिया था. लेकिन जिन एजेंसियों को ये काम दिया गया था उनकी तरफ से बताया गया कि रोडवेज बेड़े में कई डीपो ऐसे है जहां बसें ही नहीं है तो विज्ञापन कैसे लगाएं. जब DIPR के सामने ये सच्चाई आई तो रोडवेज को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी मांगी गई है.
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रोनिक बसों की जरूरत महसूस की जा रही है. उत्तराखंड, पंजाब और यूपी सरकारों ने रोडवेज बेड़े को पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक बसों में तब्दिल करने की कवायद शुरू भी कर ली है.
ये भी पढ़ें- जयपुर में ब्रिटिश महिला को छेड़ने वाले शख्स ने कटवा ली दाढ़ी-मूंछें, फिर भी हो गया गिरफ्तार