Rajasthan Crime: पुलिस का 'साइबर शील्ड' अभियान! फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan Crime: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'साइबर शील्ड' के तहत ई-मित्र के नाम पर चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. पुलिस थाना शिप्रापथ और साइबर सेल जयपुर दक्षिण की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपये की ठगी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राइम राजस्थान द्वारा 2 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जा रहे 'साइबर शील्ड' अभियान के तहत जयपुर दक्षिण पुलिस उपायुक्त दिगंत आन्नद के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर मानसरोवर स्थित त्रिबंधु प्लाजा, विक्रमादित्य मार्ग, अग्रवाल फार्म में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर की पहचान की गई. जिसके तहत साइबर ठगी में संलिप्त 4 आरोपी पकड़े गए. वहीं से पुलिस ने अहम सबूत भी जुटाए हैं ताकि आगामी दिनों में 'साइबर शील्ड' अभियान में खुलासे कर सकेंगे.
पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ई-मित्र की फर्जी आईडी देने और कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे. विभिन्न मोबाइल नंबरों से ग्राहकों को कॉल कर बैंक खातों में पैसे जमा कराए जाते थे.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 09 मोबाइल फोन, 13 कंप्यूटर, 01 लैपटॉप, वाईफाई डिवाइस, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मशीन, 78 हजार रुपये नकद और अन्य तकनीकी उपकरण जब्त किए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक (23, सोडाला, जयपुर), संजय मेघवाल (22, टोंक), नंदवीर सैनी (22, मानसरोवर, जयपुर), और विनोद बैरवा (23, मालपुरा, टोंक) शामिल हैं.
मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है. टीम को उम्मीद है कि पूछताछ में अन्य साइबर अपराधों का भी खुलासा हो सकता है. जयपुर पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों पर लगाम कसने और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है.