Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है, सुबह 7 बजे के वोटिंग हो रही है, जिसमें युवा से लेकर बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने पत्नी के साथ मतदान का उपयोग किया.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राज्यपाल कलराज मिश्र ने वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में योगदान दिया. राज्यपाल कलराज मिश्र और उनकी पत्नी प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने वोट डाला. इस मौके पर कलराज मिश्र बोले कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सर्वोच्च है.
राज्यपाल कलराज मिश्र और उनकी पत्नी सत्यवती सुबह करीब 11 बजे बाइस गोदाम स्थित रेजीडेंसी स्कूल पहुंचे. राज्यपाल ने सपत्नीक वोट डाला. वोट डालने के बाद राज्यपाल मिश्र ने कहा कि प्रथम नागरिक के नाते मतदान किया, बड़े शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं, सभी लोग मतदान में उत्साह से भाग लें. विशेष आग्रह है कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सर्वोच्च है, उसका सदुपयोग प्रयोग करना चाहिए.
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पवित्र और सबसे जरूरी कार्य है. उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि नागरिकों की यह मौलिक जिम्मेदारी है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें. राज्यपाल वोट डालने पहुंचे तब सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. पुलिसकर्मी और राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan voting percentage: जानिए, राजस्थान में इस समय तक मतदान का क्या है प्रतिशत?
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023 Live: रोटी-मिर्ची और दही का स्वाद, मतदान के बीच राजे की रोचक तस्वीर, पढ़ें पल-पल की अपडेट