Rajasthan Budget 2023 LPG: राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा, 500 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1565914

Rajasthan Budget 2023 LPG: राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा, 500 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर

Rajasthan Budget 2023 LPG: आज खुला सीएम अशोक गहलोत का पिटारा, जिसमें गहलोत सरकार ने गरीबों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर का गिफ्ट दे दिया. अब राजस्थान में लोगों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर मिलेगा. 

Rajasthan Budget 2023 LPG: राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा, 500 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर

Rajasthan Budget 2023 LPG: आज सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया, जिसमें उन्होंने युवाओं, महिलाओं, गरीबों से लेकर सभी का ध्यान रखते हुए तोहफा का पिटारा खोल दिया. 

खुला सीएम गहलोत का पिटारा 
इस बजट में गहलोत सरकार ने गरीबों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर का गिफ्ट दे दिया. बता दें कि इसको लेकर बजट पेश करने से पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि ये बजट बचत, बढ़त और राहत का आ रहा है. 

500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
सीएम अशोक गहलोत  (Ashok Gehlot)  ने कहा कि 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, LPG सिलेंडर महिलाओं को मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. मैं इन 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी देने की घोषणा करता हूं.

गहलोत पहले ही महंगाई को कम करने के लिए 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देने का ऐलान कर चुके थे. इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को राशन किट देने की बात भी कह चुके थे. सीएम गहलोत ने गरीबों के लिए साल में 12 सिलेंडर और राशन किट की बात कहीं थी, वो उन्होंने बजट में तोहफे के रूप में जनता को दे दिया है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  (Ashok Gehlot) ने जब 11 बजे बजट पेश करना शुरू किया तो उन्होंने सदन में 2022 का बजट पढ़ दिया, जिसके बाद पूरी विधानसभा में हंगामा हो गया. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के इतिहास में पहली बार बजट स्थगित, अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट

Trending news