Rajasthan Budget 2023 LPG: आज खुला सीएम अशोक गहलोत का पिटारा, जिसमें गहलोत सरकार ने गरीबों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर का गिफ्ट दे दिया. अब राजस्थान में लोगों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर मिलेगा.
Trending Photos
Rajasthan Budget 2023 LPG: आज सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया, जिसमें उन्होंने युवाओं, महिलाओं, गरीबों से लेकर सभी का ध्यान रखते हुए तोहफा का पिटारा खोल दिया.
खुला सीएम गहलोत का पिटारा
इस बजट में गहलोत सरकार ने गरीबों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर का गिफ्ट दे दिया. बता दें कि इसको लेकर बजट पेश करने से पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि ये बजट बचत, बढ़त और राहत का आ रहा है.
500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, LPG सिलेंडर महिलाओं को मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. मैं इन 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी देने की घोषणा करता हूं.
गहलोत पहले ही महंगाई को कम करने के लिए 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देने का ऐलान कर चुके थे. इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को राशन किट देने की बात भी कह चुके थे. सीएम गहलोत ने गरीबों के लिए साल में 12 सिलेंडर और राशन किट की बात कहीं थी, वो उन्होंने बजट में तोहफे के रूप में जनता को दे दिया है.
बचत राहत बढ़त
आ रहा है, राजस्थान बजट 2023
दिनांक: 10 फरवरी 2023
समय: प्रातः 11 बजे
बजट भाषण निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित होगा:https://t.co/3O0APvFhIA https://t.co/DB8dnnDmi2 pic.twitter.com/PsQdruFc2e— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जब 11 बजे बजट पेश करना शुरू किया तो उन्होंने सदन में 2022 का बजट पढ़ दिया, जिसके बाद पूरी विधानसभा में हंगामा हो गया. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के इतिहास में पहली बार बजट स्थगित, अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट