Rajasthan ACB ने इस साल नवंबर माह तक का जारी किया रिपोर्ट कार्ड, प्रस्तुत किया एक्शन का पूरा लेखा-जोखा, बनाया नया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1469073

Rajasthan ACB ने इस साल नवंबर माह तक का जारी किया रिपोर्ट कार्ड, प्रस्तुत किया एक्शन का पूरा लेखा-जोखा, बनाया नया रिकॉर्ड

ACB Big Action In rajasthan: राजस्थान ACB ने घूसखोरों पर जारी एक्शन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है, इस साल राजस्थान में एसीबी की टीम ने नए रिकॉर्ड बनाएं हैं, यहां जानिए ताबड़तोड़ कार्रवाई का ब्योरा. 

 

 

Rajasthan ACB ने  इस साल नवंबर माह तक का जारी किया रिपोर्ट कार्ड, प्रस्तुत किया एक्शन का पूरा लेखा-जोखा, बनाया नया रिकॉर्ड

ACB Big Action In rajasthan: इस साल नवंबर महीने तक के जो आंकड़े एसीबी राजस्थान द्वारा जारी किए गए हैं, उनमें 481 प्रकरण पी.सी. एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये गये हैं, जिनमें 424 ट्रेप के 20 आय से अधिक सम्पत्ति के व 17 प्रकरण पद के दुरूपयोग के सम्मिलित हैं. माह नवम्बर में 34 प्रकरण ट्रेप के व 2 प्रकरण आय से अधिक सम्पत्ति के पंजीबद्ध किए गए हैं.

तुलनात्मक तौर पर अगर बात की जाए तो पिछले वर्षों में इसी दौरान वर्ष 2020 में 296 प्रकरण वर्ष 2021 में 449 प्रकरण दर्ज किये गये थे, जिनमें क्रमश: 261 व 393 प्रकरण ट्रेप के थे. वर्ष 2022 में नवम्बर तक न्यायालय में निस्तारण भी रिकॉर्ड प्रकरणों का किया गया. इस वर्ष अब तक 435 प्रकरणों में चालान व 116 प्रकरणों में एफ. आर. न्यायालयों में पेश कर कुल 551 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. वर्ष 2021 में 461 व वर्ष 2020 में 247 प्रकरणों का न्यायालय में निस्तारण पेश किया गया.

एसीबी मुख्यालय द्वारा अनुसंधान के पूर्ण होने पर निर्णय आदेश 584 प्रकरणों में दिया गया जबकि वर्ष 2020 में 2020 प्रकरणों में तथा 2021 में 691 प्रकरणों में निर्णय आदेश प्रसारित किया गया. राजस्थान एसीबी लगातार अपने अभियान के जरिए आमजन से अपील करती है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हेल्पलाइन नं. 94135-02834 पर 24x7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें.

माह नवम्बर 2022 के महत्त्वपूर्ण केस 
25.11.2022 को जोधाराम, आयुक्त, नगर परिषद, बालोतरा, जिला बाडमेर व अन्य द्वारा जमीन की 90बी लीज डीड जारी करने व व्यावसायिक पट्टा जारी करने की एवज में 1,00,000 रू की रिश्वत प्राप्त करने पर गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया,

- 21.11.2022 को महिपाल जाखड व अन्य को पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर में पकड़ी गई शराब के प्रकरण में परिवादी का नाम नहीं आने देने की एवज में 1,00,000 रू रिश्वत राशि प्राप्त करते गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया.
- 07.11.2022 को पंकज मिश्रा, उप निरीक्षक (गिरदावर) रेंज अकलेरा व पचपहाड़ केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, जिला अफीम कार्यालय झालावाड व अन्य को अफीम का पट्टा दिलवाने की एवज में रिश्वत राशि 60000रू लेते हुए गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया.
-18.11.2022 को राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य आरक्षक नं0 103, पुलिस थाना श्रीमाधोपुर, जिला सीकर व अन्य द्वारा परिवादी से उसके विरुद्ध दर्ज प्रकरण में एफआर देने की एवज में 40,000 रू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया.
- 15.11.2022 को महिपाल सिंह, खण्डीय लेखाधिकारी कार्यालय अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कोटपूतली जयपुर एवं इनकी पत्नी के द्वारा 139.87 प्रतिशत की परिसम्पतियां वैध आय से अधिक अर्जित करना पाया जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। तलाशी के दौरान 1 किलो सोने के बिस्किट, 12 लाख रुपए नकद व खनन पट्टा, क्रेशर इत्यादि के अचल सम्पत्ति के दस्तावेज और मिले हैं.

ये भी पढ़ें- Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की घर के बाहर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

 

 

 

Trending news