रायसर थाना पुलिस में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मुकदमे में कार्रवाई करते हुये एक और आरोपी को अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि चंदवाजी थाना पुलिस ने 15 दिसंबर 2021 को रतनपुरा निवासी अशोक जाट को गिरफ्तार कर पिस्टल, देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक 12 बोर का कारतूस बरामद किया था.
Trending Photos
Jamwa Ramgarh: रायसर थाना पुलिस में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मुकदमे में कार्रवाई करते हुये एक और आरोपी को अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि चंदवाजी थाना पुलिस ने 15 दिसंबर 2021 को रतनपुरा निवासी अशोक जाट को गिरफ्तार कर पिस्टल, देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक 12 बोर का कारतूस बरामद किया था.
इसके बाद मामले की जांच रायसर थाना प्रभारी को सौपी गई थी. थाना प्रभारी ने मामले में हथियार सप्लाई करने के मामले में गहनता से जांच करते हुये रघु उर्फ रघुवीर गुर्जर को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में रघु उर्फ रघुवीर ने हथियार रमेश यादव से लेना बताया. जिस पर थाना पुलिस ने रमेश यादव (20) निवासी भामोद थाना विराटनगर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : शोभारानी कुशवाह का बीजेपी से पत्ता कटा, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रमेश यादव खूंखार आपराधिक प्रवर्ति का मुल्जिम है. इस आरोपी के खिलाफ एक व्यक्ति को मार कर शव बोरवेल में डालने, बाल सम्प्रेषण गृह में साथी निरुद्ध किशोर की हत्या करने और जेल तोड़ कर भागने, मुहाना थाना इलाके में अवैध हथियारों के साथ डकैती की योजना बनाते साथियों की साथ गिरफ्तार होने और मनोहरपुर थाना इलाके में एक कोचिंग संचालक के ऊपर जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया की आरोपी से पूछताछ में अन्य बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
Reporter: Amit Yadav
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें