बारिश कोहरा और शीतलहर, राजस्थान में फिर से कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जाने हर जिले का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1545807

बारिश कोहरा और शीतलहर, राजस्थान में फिर से कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जाने हर जिले का हाल

प्रदेश में सर्दी का मौसम लगातार बना हुआ है. जयपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया आने वाले दिन 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.

बारिश कोहरा और शीतलहर, राजस्थान में फिर से कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जाने हर जिले का हाल

Rajasthan Weather News : प्रदेश में सर्दी का मौसम लगातार बना हुआ है. जयपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया आने वाले दिन 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में 28 जनवरी से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, संभाग के ज़िलों में अधिक देखने को मिलेगा.

और 29 जनवरी को अधिकांश भागों में इस तंत्र के अधिक बने रहने की संभावना है. 30 जनवरी को उत्तरी और उत्तर पूर्वी भागों में बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ 28 से 30 जनवरी के बीच में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि भी हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 28 29 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाश में बिजली चमकने ज्यादा बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है.

इसी तरह 29 जनवरी को टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, अलवर और अजमेर जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है.

 

बुधवार को सिरोही के माउंट आबू का पारा -3 डिग्री पर जा पहुंचा, इससे मैदानों, इलाकों, पेड़ पौधों पर एक बार फिर बर्फ जमी नजर आ रही है, इससे किसान चिंता में है. वहीं, पूरे शहर में बर्फीली हवाएं चल रही है और कोहरा दिखाई दे रहा है.

पढ़ें IAS-IPS की Success Story..

राजस्थान की मुस्लिम बेटी जो महज 26 साल की उम्र में बनी IAS, परिवार में हैं 14 अधिकारी

तीन बार फेल हुआ, फिर कोशिश की और हिंदी मीडियम से पढ़ कर राजस्थान का ये छोरा बना IAS

बिना कोचिंग के सीकर की प्रीति चन्द्रा ने क्लियर की UPSC, आज नाम से भी थर-थर कांपते हैं बदमाश

 

Trending news