रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने कार्यों की ली जानकारी, दिए ये जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385653

रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने कार्यों की ली जानकारी, दिए ये जरूरी निर्देश

रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल पर कार्यरत कर्मचारियों से बात कर पूछा कि रेलवे के इस प्रयास से उनके द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों के व्यापार में कितनी वृद्धि हुई है.

रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने कार्यों की ली जानकारी, दिए ये जरूरी निर्देश

Jaipur: रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने जयपुर दौरे के दौरान विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान रेलवे बोर्ड चेयरमैन त्रिपाठी ने जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन रि-डेवलपमेंट कार्यों का जायजा लिया और बेहतर तरीके से कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कार्य निष्पादन और प्रगति पर विस्तृत चर्चा की. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने प्रधान कार्यालय में विभागाध्यक्षों व मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में संरक्षा, कार्य निष्पादन, निर्माण परियोजनाओं, विद्युतीकरण कार्य, गतिशक्ति प्रोजेक्ट, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से सम्बंधित मदों पर चर्चा की.

रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने ट्रेनों के समयबद्ध संचालन के लिये क्रू उपलब्धता तथा रनिंग स्टाफ के बारे में विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही बैठक में आगामी समय में वन्दे भारत ट्रेनों के संचालन और अनुरक्षण पर भी चर्चा की गई. रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन का विकास आगामी 50 सालों को ध्यान में रखकर किया जाए क्योंकि स्टेशन पर फुटफॉल हमेशा बढ़ेगा.

स्टेशन पर वाहन से आने वाले यात्रियों के लिए आगमन-प्रस्थान के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं और पार्किंग की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने पर विशेष बल देने के निर्देश दिए. साथ ही स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाए और स्थानीय लोगों के लिए गतिविधियों के प्रमुख केंद्र बन सके. रेलवे बोर्ड चेयरमैन वीके त्रिपाठी ने एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल पर कार्यरत कर्मचारियों से बात कर पूछा कि रेलवे के इस प्रयास से उनके द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों के व्यापार में कितनी वृद्धि हुई है.

खबरें और भी हैं...

अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन

मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन

Rajasthan NEET PG 2022 Counselling: पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट

 

Trending news