Trending Photos
Rajasthan High Court Bar Association: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य को 237 मतों से पराजित किया. प्रहलाद शर्मा को 4073 मतों में से 1479 वोट मिले. जबकि शांडिल्य को 1242 मतों से संतुष्ठ होना पडा. वहीं महासचिव पद पर सुशील पुजारी विजयी हुए. उन्होंने संजय खेदड को हराया. इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर निखिलेश कटारा और अशोक कुमार यादव ने जीत दर्ज कराई. जबकि संयुक्त सचिव पद पर चित्रांक शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार टेलर, सांस्कृतिक सचिव पद पर मीनू वर्मा, पुस्तकालय सचिव पद पर ललित गौतम और संयुक्त पुस्तकालय सचिव के तौर पर आशिमा माथुर विजयी हुई. इसी तरह कार्यकारिणी के आठ पदों पर निशांत शर्मा, मलखान चतुर्वेदी, सुमन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, सतीश खंडेलवाल, संजय भारती, सुरेश कश्यप और गोविन्द गुप्ता विजयी हुए .
बॉडी- चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने यह कि यह जीत वो अपने साथियों को समर्पित कर रहे हैं. आज हाईकोर्ट में वकीलों से जुड़ी कई समस्याएं हैं. वहीं बार और बेंच के बीच भी दूरियां हैं. इन्हें दूर करने के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे. वकीलों को चैंबर और स्टाईपेंड दिलाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में पार्किग एक बडी समस्या है. जिसके चलते कई बार वकील समय पर अदालत में नहीं पहुंच पाते हैं. इसी तरह अदालत परिसर में वकीलों के बस्तों को रखने की कोई जगह नहीं है. जिन फाइलों से वकीलों की रोजी-रोटी चलती है, वह कोर्ट के बार जमीन पर रखना वकीलों की मजबूरी है. इस व्यवस्था को भी दूर किया जाएगा. दूसरी ओर नवनिर्वाचित महासचिव सुशील पुजारी ने कहा कि वे हर समस्या को दूर करने के लिए बार अध्यक्ष के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
ये भी पढ़ें-