Advertisement
photoDetails1rajasthan

Paush Purnima 2023: पौष पूर्णिमा और सर्वार्थ सिद्धि योग आज, शुभ मुहूर्त में बस एक उपाय मां लक्ष्मी को कर देगा प्रसन्न

Paush Purnima 2023 : आज 06 जनवरी को पौष पूर्णिमा है. आज स्नान और दान के साथ ही तीर्थराज प्रयाग में माघ स्नान शुरू हो चुका है. आज पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से पुण्य मिलता है. वहीं आज बने  सर्वार्थ सिद्धि योग के चलते आज का दिन और खास
हो जाता है. अगर आज की रात आप माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करें तो आपके घर में सुख, समृद्धि, धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी और आपकी  किस्मत चमक जाएगी.

पौष पूर्णिमा और सर्वार्थ सिद्धि योग

1/4
पौष पूर्णिमा और सर्वार्थ सिद्धि योग

आज पौष पूर्णिमा की रात में 12:14 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग बना है, जो कल सुबह 07:15 बजे तक है. इस दौरान लाभ-उन्नति का मुहूर्त रात 09:03 बजे से रात 10:45 बजे तक है. ये दोनों ही मुहूर्त आपके मनोकामनाओं की सिद्धि तथा उन्नति के लिए शुभ हैं.