Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1675580
photoDetails1rajasthan

एक औरत के प्यार में पागल था औरंगजेब, पोते से कर ली थी शादी

Mughal History : मुगलों की अय्याशी और हरम के किस्से आपने सुने ही होंगे. जिसमें एक औरत का नाम लेना जरूरी है. जिसके प्यार में पहले औरंगजेब पागल बना और फिर उसका पोता जहांदार. ये औरत एक तवायफ थी. जिसका नाम था लाल कुंवर.

 

औरंगजेब का प्यार

1/5
औरंगजेब का प्यार

औरंगजेब एक महिला की खुबसूरती और नृत्य को देख पागल हो चुका था. लाल कुंवर एक तवायफ थी, लेकिनक मुगल दरबार में उसका रुतबा ऐसा था कि बाकी रानियां उससे जलती थी.

लाल कुंवर

2/5
लाल कुंवर

लाल कुंवर जब कहीं घूमने जाती तो सैनिकों की टुकड़ी साथ चलती और रास्ते खाली करा दिये जाते थे. दिल्ली के लाल बंगला इलाके में उसके लिये महल बनवाया गया था.

जहांदार शाह भी प्यार में पागल

3/5
जहांदार शाह भी प्यार में पागल

औरंगजेब के बाद सत्ता की चाबी आजम शाह और बहादुर शाह के पास कुछ वक्त के लिए रही. बाद में बहादुर शाह का बेटा जहांदार शाह बादशाह हुआ और लाल कुंवर को दिल दे बैठा.

लाल कुंवर का रूतबा

4/5
लाल कुंवर का रूतबा

जहांदार शाह ने लाल कुंवर से शादी की और इसे इम्तियाज महल नाम दिया. लाल कुंवर और जहांदार शाह दोनों के शौक एक जैसे थे, दोनों भोग विलास और नशे में धुत रहते थे.

कोठरी में हुआ लाल कुंवर का अंत

5/5
कोठरी में हुआ लाल कुंवर का अंत

बाद में मुगलों का पतन शुरू हुआ तो जहांदार शाह की हत्या हो गयी और लाल कुंवर को कोठरी में जिंदगी काटनी पड़ी.