Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1813288
photoDetails1rajasthan

फेस पर लगाएं इस दाल का फेसपैक, दूध के जैसे चमकेगी स्किन

गर्मी के मौसम में स्किन का ख्याल रखान बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन आज हम आपको आपकी रसोई में रखी एक दाल का ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी सारी स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाएंगी. स्किन के नेचुरल निखार को वापस पाने के लिए के लिए आप घर में इस्तेमाल होने वाली मूंग की दाल का फेसपैक चेहरे पर लगा सकते हैं. जानें इसके लगाने के फायदों के बारे में. 

 

नेचुरल निखार

1/5
नेचुरल निखार

स्किन पर मूंग की दाल का फेसपैक लगाने से खोया हुआ निखार वापस आ जाएगा. मूंग की दाल का फेसपैक एक नेचुरल स्किन व्हाइटनिंग एजेंट के रूप इस्तेमाल किया जाता है. 

ऑयली स्किन

2/5
ऑयली स्किन

कई लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली होती है. इन लोगों को गर्मी के मौसम बहुत सारी परेशानी होती है. अगर आप हर रोज मूंग की दाल के फेसपैक लगाते है, तो इससे फेस ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है. 

 

ड्राई स्किन

3/5
ड्राई स्किन

कुछ लोगों की स्किन ड्राई होती है, इन लोगों को भी मूंग की दाल का फेस पर लगानी चाहिए. मूंग की दाल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो स्किन का रूखापन दूर करती है. इसे लगाने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है. 

एजिंग कंट्रोल

4/5
एजिंग कंट्रोल

मूंग की दाल में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन से जुड़ी परेशानियों से बचाव करते हैं. पोषक तत्वों की कमी के कारण स्किन उम्र से पहले ही बेजान दिखने लगती है इसलिए एजिंग को रोकने के लिए मूंग की दाल के फेसपैक लगाएं. 

 

फेसपैक बनाने का तरीका

5/5
फेसपैक बनाने का तरीका

मूंग की दाल का फेसपैक बनाने के लिए एक चम्मच मूंग की दाल को साफ पानी में कम से कम 3 से 4 घंटे के लिए भिगो लें. इससे बाद पानी निकालकर पीसें और इसमें शहद और गुलाब जल मिक्स करें. फेसपैक को 15 मिनट के लिए फेस पर लगाएं.