मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर को होगी. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल में दूध, गुलाब की पंखुड़ी मिलाए, इसके बाद पीपल को यही जल अर्पित करें.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का ध्यान मन में करें. पीपल के पेड़ पर घी का एक दीपक जलाएं. साथ ही श्रीसूक्त का पाठ करें. मान्यता है इस उपाय को करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. सौभाग्य और सफलता भी मिलती है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें. इसके बाद विष्णु जी को केसर मिश्रित जल से अर्पित करें साथ ही पीले फूल चढ़ाएं. कहते हैं ऐसा करने से 32 गुना फल प्राप्त होता है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन दूध, दही, घी, शक्कर और चावल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही कुंडली में चंद्र की स्थिति मजबूत होती है.
मान्यता है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में शाम के वक्त एक छोटा सा उपाय करना चाहिए. शाम को घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाकर रखें. ऐसा करने से धन लक्ष्मी आकर्षित होती हैं.