Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2103680
photoDetails1rajasthan

ये महिला है IAS टीना डाबी की दोस्त, जो है राजस्थान की DM

IAS Artika Shukla: आजतक आपने कई सारी सफलता की कहानी सुनी होगी. इन्हीं में से एक आज हम आपको आईएएस अर्तिका शुक्ला की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं. अर्तिका शुक्ला राजस्थान की DM हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहली बार में परीक्षा पास की और आईएएस बनीं. 

साल 2015 में पहली बार में UPSC किया क्रैक

1/5
साल 2015 में पहली बार में UPSC किया क्रैक

आईएएस अर्तिका शुक्ला ने एक से दो साल UPSC की तैयारी की और परीक्षा पास की और आईएएस बन गई. अर्तिका शुक्ला ने साल 2015 में पहली बार में UPSC CSE क्रैक कर ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की. 

प्रेरणा और मार्गदर्शन

2/5
प्रेरणा और मार्गदर्शन

आईएएस अर्तिका शुक्ला की सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का काम करती है. आईएएस अर्तिका शुक्ला ने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री ली. 

 

राजस्थान की DM

3/5
राजस्थान की DM

इसके बाद UPSC की तैयारी की. आज आईएएस अर्तिका शुक्ला राजस्थान की DM हैं, जिनकी उम्र 33 साल है. 

डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनने का सफर

4/5
डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनने का सफर

आईएएस अर्तिका शुक्ला ने UPSC की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली है. उन्होंने अपने भाई के नोट्स से पढ़ाई की और जी-तोड़ मेहनत की. इस तरह आईएएस अर्तिका शुक्ला ने डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनीं. 

 

शादी

5/5
शादी

IAS अफसर अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह के बीच ट्रेनिंग के दौरान दोस्ती हुई और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली.