Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1279357
photoDetails1rajasthan

अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

गुरु ग्रह की स्थिति में बदलाव का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. आज 29 जुलाई को देवगुरु बृहस्पति मीन राशि में वक्री होने जा रहे हैं और 24 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे. 

बृहस्पति ग्रह की पूजा करें

1/6
बृहस्पति ग्रह की पूजा करें

मेष उपाय: किसी भी गुरुवार के दिन गुरु ग्रह से संबंधित यज्ञ करें.  वृषभ उपाय : प्रत्येक गुरुवार को बृहस्पति ग्रह की पूजा करें.

 

कौवों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करें

2/6
कौवों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करें

मिथुन उपाय : गुरुवार के दिन बूढ़े ब्राह्मण या गरीबों को भोजन कराएं. कर्क उपाय : शनिवार के दिन कौवों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करें.

 

'ॐ नमः शिवाय का जाप करें

3/6
'ॐ नमः शिवाय का जाप करें

सिंह उपाय : गुरुवार के दिन 108 बार "ॐ गुरुवे नमः" का जाप करें. कन्या उपाय : एक माला रोज 'ॐ नमः शिवाय का जाप करें.

 

पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाएं

4/6
पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाएं

तुला उपाय : प्रत्येक दिन 21 बार "ॐ बृहस्पतये नमः" मंत्र का जप करें. वृश्चिक उपाय : गुरुवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाएं.

 

भगवान शंकर के लिए किसी पंडित से यज्ञ कराएं

5/6
भगवान शंकर के लिए किसी पंडित से यज्ञ कराएं

धनु उपाय : किसी भी गुरुवार के दिन गुरु ग्रह से संबंधित यज्ञ करें. मकर उपाय : गुरुवार के दिन भगवान शंकर के लिए किसी पंडित से यज्ञ कराएं.

 

सफाईकर्मी या विकलांग को भोजन कराएं

6/6
सफाईकर्मी या विकलांग को भोजन कराएं

कुंभ उपाय : शनिवार के दिन सफाईकर्मी या विकलांग को भोजन कराएं. मीन उपाय : रोज़ एक माला " ॐ मंदाय नम:" मंत्र का जाप करें.