जयपुर में विभिन्न स्वास्थ्य संगठन से जुड़े लोग राजस्थान प्रोढ़ शिक्षण समिति पहुंचे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1463337

जयपुर में विभिन्न स्वास्थ्य संगठन से जुड़े लोग राजस्थान प्रोढ़ शिक्षण समिति पहुंचे

जयपुर में आज विभिन्न स्वास्थ्य संगठन से जुड़े लोग राजस्थान प्रोढ़ शिक्षण समिती पहुंचे और कार्यशाला में हिस्सा लिया. बैठक में राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमें से स्वास्थ्य का अधिकार कानून (Right to Health Act) पर अहम चर्चा रही. 

विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा.

Jaipur News: राजस्थान के विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर जयपुर में आज विभिन्न स्वास्थ्य संगठन से जुड़े लोग राजस्थान प्रोढ़ शिक्षण समिती पहुंचे और कार्यशाला में हिस्सा लिया. जन स्वास्थ्य अभियान राजस्थान की ओर से आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में राज्य भर के विभिन्न जिलों से लगभग 85 स्वास्थ्य और स्वास्थ्य अधिकारों पर कार्यरत संस्थानों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भाग लिया. बैठक में राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमें से स्वास्थ्य का अधिकार कानून (Right to Health Act) पर अहम चर्चा रही. 

अभियान के सदस्यों ने इस विधेयक के लाये जाने में सरकार द्वारा लम्बी देरी पर चिंता व्यक्त की और सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़े किये. अभियान ने सरकार द्वारा 22 सितम्बर 2022 को विधानसभा में पेश किये राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 में आवश्यक सुधार हेतु अविलम्ब प्रवर समिति का गठन करने और विधेयक को जल्द से जल्द पारित किये जाने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें- Rajsamand News: जन आक्रोश यात्रा को लेकर BJP ने की PC, कांग्रेस सरकार पर होगा हल्ला बोल

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संगठनों की सर्वप्रथम मांग है कि स्वास्थ्य के अधिकार को लेकर प्रवर समिती का जल्द से जल्द गठन हो ताकि विधेयक में आवश्यक सुधार की प्रक्रिया को तुरंत आगे बढ़ाया जा सके दूसरी मांग ये है की समाज सेवी संगठनों के साथ जल्द से जल्द एक चर्चा का आयोजन सरकार द्वारा किया जाये जिस से की उनके सुझाव विधेयक में शामिल किये जा सके

सभी का मानना है की विधेयक का वर्तमान प्रारूप कई मायनों में कमजोर है और उसमें कुछ अहम संशोधनों की आवश्यकता है. अभियान के कुछ सुझाव इस प्रकार हैं जो की लिखित में सरकार को पहले ही सोपें जा चुके हैं. 

Reporter- Ashutosh Sharma

Trending news