Motorola Edge 30 Ultra and OnePlus 10T Vs iQOO 9T Mobile: मोबाइल में 4,610mAh की बैटरी लगी है जो 125W टर्बोपावर चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. डिवाइस के रिटेल बॉक्स में 125W का चार्जर शामिल किया गया है.
Trending Photos
Motorola Edge 30 Ultra and OnePlus 10T Vs iQOO 9T Mobile: Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. ये एक शानदार स्मार्टफोन है. सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका कैमरा 200MP का है. त में इस स्मार्टफोन के कई सारे प्रतिद्वंदी मौजूद हैं जिनमें OnePlus 10T और iQOO 9T शामिल हैं. यहां हम आपको तीन फोन्स की तुलना करके बताएंगे की कौन सा फोन आपके लिए बेहतर हो सकता है.
Motorola Edge 30 Ultra
Motorola Edge 30 Ultra डिवाइस के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 54 हजार रुपए है जो सेल के तहत ऑफर में मिल रही है. इस स्मार्टफोन में कर्व्ड एज के साथ 6.67 इंच का पी-ओएलईडी पैनल और बीच में स्थित पंच-होल लगा है. साथ ही स्क्रीन फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 1250 एनआईटी ब्राइटनेस, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर्स, डीसीआई-पी3 कलर सरगम और एचडीआर10+ सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में 60-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV60A फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है जो 30fps 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. डिवाइस के रियर-फेसिंग ट्रिपल कैमरा यूनिट में f / 1.95 अपर्चर वाला OIS-असिस्टेड 200-मेगापिक्सल का ISOCELL HP1 प्राइमरी कैमरा लगा है.
साथ ही इस स्मार्टफोन में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस लगा है. एज 30 अल्ट्रा 30fps तक 8K वीडियो शूट कर सकेगा. लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरल 1 एज 30 अल्ट्रा को सपोर्ट करेगा. यह स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR5 और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस में 4,610mAh की बैटरी लगी है जो 125W टर्बोपावर चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. डिवाइस के रिटेल बॉक्स में 125W का चार्जर शामिल किया गया है.
iQOO 9T स्पेसिफिकेशन्स
यूजर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप iQoo 9T 5G दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN5 है, वहीं दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है.16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. 4700mAh की बैटरी ग्राहकों को 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ दी गई है. इसकी कीमत 49,999 रुपये है.
इस फीचर के मिलने से iOS 16 बन सकता है और भी खास! जानिए पूरी डिटेल्स
मात्र 11 रुपये में मिलेंगे इस ब्रांड के Probuds, देर किस बात की ऑफर का समय सीमित है
अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका