KOTPUTLI: नगरपरिषद की लापरवाही आई सामने, आजाद चौक से नीचे पुरानी नगरपालिका के पास भरा गंदा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2040809

KOTPUTLI: नगरपरिषद की लापरवाही आई सामने, आजाद चौक से नीचे पुरानी नगरपालिका के पास भरा गंदा पानी

नगपरिषद कोटपूतली की एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली है शहर के बीचो बिच अग्रसेन तिराहे पर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर गंदे पानी का ठहराव हो गया है. जिससे लोगो का बदबू व गंदगी से जीना माहौल हो रहा है.

KOTPUTLI: नगरपरिषद की लापरवाही आई सामने, आजाद चौक से नीचे पुरानी नगरपालिका के पास भरा गंदा पानी

KOTPUTLI News: नगपरिषद कोटपूतली की एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली है शहर के बीचो बिच अग्रसेन तिराहे पर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर गंदे पानी का ठहराव हो गया है. जिससे लोगो का बदबू व गंदगी से जीना माहौल हो रहा है. पूरा रास्ता आवगमन के लिये बाधित हो गया है, लेकिन परिषद के अधिकारी व कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे पा रहे है.

पुलिस कंट्रोल रूम मे आने जाने वालो का रास्ता बंद हो गया जिसकी सुचना नगरपरिषद मे दे दी गई लेलिन पिछले तीन दिनों से कोई सुनवाई नहीं हुई. जिससे लोगों में नगर परिषद के खिलाफ भारी आक्रोश नजर आ रहा है. शहर में हुई पिछले दिनों मास्टर प्लान व सड़क विस्तारीकरण के लिए की गई कार्रवाई में नगर परिषद चार चरणों में कार्रवाई कर थी जिसमे पहले चरण में मुख्य चौराहे से नगर परिषद तिराहे तक, दूसरे चरण में लाल कोठी से शनि मन्दिर तक तीसरे चरण में स्टे हटने के बाद बचे भवनों पर और चौथे चरण में आजाद चौक में कार्रवाई की गई.

कार्रवाई को करीब एक वर्ष से अघिक समय हो चुका है. लेकिन अब तक मार्ग पर नालो का निर्मण नहीं करवाया गया है. मकानो व दुकानो का मलबा नालो मे भर गया है जिसके चलते नालो का पानी सड़क मार्गो पर भर गया है जिसके करण आए दिन हादसे भी होते रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई भी समाधान नहीं किया गया है.

यह भी पढे़ं- 

इन तरीकों से रखें आंतों का ख्याल, पेट की बीमारियां नहीं करेंगी परेशान

झाड़ू-पोछा लगाने से भी सेहत रहती है दुरुस्त, जानिए 7 दमदार फायदे

Trending news