एम्बुलेंस की तर्ज पर अब राजस्थान में तैनात होगी मोबाईल यूनिट्स, सीधे अभय कमांड सेंटर से होगी कनेक्ट
Advertisement

एम्बुलेंस की तर्ज पर अब राजस्थान में तैनात होगी मोबाईल यूनिट्स, सीधे अभय कमांड सेंटर से होगी कनेक्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नवीन मोबाईल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

एम्बुलेंस की तर्ज पर अब राजस्थान में तैनात होगी मोबाईल यूनिट्स, सीधे अभय कमांड सेंटर से होगी कनेक्ट

Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नवीन मोबाईल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन मोबाईल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा.

 

प्रत्येक यूनिट के लिए 1 हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल तैनात होंगे. 24 घंटे के लिए 3 हैड कांस्टेबल व 6 कांस्टेबल की आवश्यकता होगी. यूनिट्स के गठन के लिए 500 वाहन किराये पर लिया जाना प्रस्तावित है. इन यूनिट्स का संचालन पुलिस में उपलब्ध नफरी से किया जाएगा.

 मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस निर्णय से पुलिस की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी और आमजन की समस्याओं के निराकरण में सुगमता होगी. इन मोबाईल यूनिट्स के गठन से पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ने के साथ ही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

ये भी पढ़े..

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल

Solar Eclipse 2022 : दिवाली के बाद इन तीन राशियों का बुरा वक्त, सूर्य ग्रहण बढ़ा सकता है परेशानी

Trending news