मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245196

मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

अब Wi-Fi का पासवर्ड के लिए आपको किसी को कहने की जरूरत नहीं होगी आप खुद ही अपने मोबाइल से किसी भी Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से जान सकेंगे. 

 मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं  Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका

Wi-Fi  Password: इंटनेट के युग का समय चल रहा है. अक्सर हम किसी के घर जाते हैं तो  Wi-Fi की डिमांड जरूर करते हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना Wi-Fi का पार्सवड बता देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो Wi-Fi का पासवर्ड नहीं बताते हुए खुद ही मोबाइल को कनेक्ट करने की बात कहते हैं. 

अब Wi-Fi का पासवर्ड के लिए आपको किसी को कहने की जरूरत नहीं होगी आप खुद ही अपने मोबाइल से किसी भी Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से जान सकेंगे. इसके लिए आपके मोबाइल में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट होना जरूरी होगा. मोबाइल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Software Update ढूंढ कर ( सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च) कर सकते हैं.

कैसे जानें Wi-Fi का पासवर्ड

अगर आप PAYTM का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से Wi-Fi का पासवर्ड जान सकते हैं. इसके लिए आपको जिस भी मोबाइल में पहले से Wi-Fi कनेक्ट है उस कनेक्टडेड मोबाइल में Wi-Fi नेम के आगे QR Code (क्यूआर कोड) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक  QR Code (क्यूआर कोड) दिखाई देगा लेकिन खास बात ये है कि आपको ये कोड  PAYTM पर जाकर स्कैन करना है. जहां से आप नई पेमेंट के लिए भुगतान के ऑप्शन चुनते हैं उस विकल्प को चुनना होगा. यानी Scan & Pay विक्लप को जैसे ही आप PAYTM से Wi-Fi के कोड पर स्कैन करेंगे तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा. fallback

अगर आप PAYTM का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर किसी भी QR Code (क्यूआर कोड) स्कैनर एप की मदद से  Wi-Fi के QR Code (क्यूआर कोड) पर स्कैन करें तो आपको  Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा. हालांकि ये तारीका कुछ मोबाइल में ही काम कर सकता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Trending news