Jaipur News: MLA स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बेकरी पर छापा मारा. इस दौरान गंदगी में ब्रेड बनना पाया गया. इसके अलावा टॉयलेट के पास खाद्य सामग्री मिली.
Trending Photos
Rajasthan News: हवामहल विधानसभा क्षेत्र में गंदगी के बीच बेकरी में प्रॉडक्टस तैयार हो रहे हैं. शिकायत मिलने पर MLA स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बेकरी पर छापा मारा तो गंदगी का अंबार दिखाई दिया. गंदगी में ब्रेड बन रही थी, टॉयलेट के पास खाद्य सामग्री पड़ी मिली.
शास्त्री नगर की व्यास कॉलोनी में विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य जन सुनवाई कर रहे थे. इस दौरान किसी ने कॉलोनी में बदबू आने की शिकायत की. इस पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अफसरों को बुलाया और सम्बंधित घरों में पहुंचे तो वहां बेकरी चलती हुई मिली.
इस दौरान पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया. विधायक का कहना है कि बेकरी अवैध रूप से घर में चल रही थी.
बेकरी में जगह-जगह गंदगी मिली. खुले टॉयलेट के पास खाद्य पदार्थ पाए गए. बेकरी में नकली घी का उपयोग कर खाद्य पदार्थ तैयार किए जा रहे थे. इस दौरान मौके पर कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई.
हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि ब्रेड फैक्ट्री में गंदगी का आलम था. सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा था. ऐसी अनियमित गतिविधियां जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और बीमारियों का कारण बनती है.
इस तरह के अवैध और अस्वच्छ कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता की सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस दौरान विधायक ने खाद्य विभाग अधिकारियों को फ़ूड सेफ्टी नियमों के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए.